पूरे दिन की दिनचर्या में हम न जाने कितने व्यक्तियों से रोजाना मिलते हैं और उनसे हाथ मिलते हैं। पहली नजर में या पहली मुलाकात में किसी के बारे में जान लेना बहुत ही कठिन होता हैं। यह तो सभी जानते है की हाथ मिलाने से किसी का अभिवादन किया जाता है। लेकिन किसी के हाथ मिलाने के तरीके से से भी व्यक्ति का स्वभाव जाना जा सकता है। हर किसी के हाथ मिलाने का तरीका अलग-अलग होता है। यकीन मानिए आप अन्य लोगों के साथ किस तरह से हाथ मिलाते हैं यह आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है। अगर यह कहा जाए कि यही तरीका आपके व्यक्तित्व का आइना है तो भी गलत नहीं होगा। तो आइये जानते हैं कैसे जानें किसी के व्यक्तित्व के बारे में सिर्फ हाथ मिलाने से।
# ढीला या लापरवाही से हाथ पकड़ने वाला व्यक्ति :अगर आप से हाथ मिलाने वाले व्यक्ति ने लापरवाही से आपसे हाथ मिलाया हैं तो वह व्यक्ति स्वभाव से स्वार्थ होगा, चतुर होगा, लापरवाह होगा तथा वह व्यक्ति आपमें या आपकी बातों में रूचि न लेने वाला होगा।ऐसे व्यक्ति बात - बात पर संदेह करते हैं, सामने खड़े व्यक्ति को तुच्छ समझते हैं, इनकी मानसिकता संकीर्ण होती हैं। ऐसे व्यक्तित्व के व्यक्ति घमंडी होते हैं तथा खुद को ज्यादा अकलमंद समझते हैं। स्वभाव से जिद्दी तथा तानाशाह प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे व्यक्ति सिर्फ अपना मतलब साधने के लिए दूसरों से सम्पर्क करते हैं।
# मजबूती से हाथ मिलाना :ऐसे लोग जो सामने वाले व्यक्ति के साथ मजबूती से हाथ मिलाते हैं, वे उन्हें अपने समान समझते हैं। वे सामने वाले व्यक्ति को पर्याप्त सम्मान देते हैं और आप उन पर विश्वास कर सकते हैं। नए लोग ईमानदार होने के साथ-साथ आपकी गरिमा का भी ध्यान रखते हैं।
# हाथ मिलाकर हाथो को हिलाने वाले लोग :कुछ लोग हाथ मिलाकर हाथो को कुछ देर तक हिलाते है ऐसे व्यक्ति थोड़ा सुस्त होते हैं ये लोग अपने में खोये रहने वाले होते है। ये लोग बहुत ही साफ़ दिल के होते है दूसरों के दुःख दर्द की इन्हें काफी परवाह रहती है।ये लोग किसी को धोखा देने की सोच भी नहीं सकते। ये लोग सेंसिटिव और सच्चे इंसान होते है। ये लोग बहुत जल्दी दूसरों की बातों में आ जाते है।
# सैंडविच (तरीके से) हाथ मिलाने वाला व्यक्ति -:सैंडविच तरीके से हाथ मिलाने वाले व्यक्ति बहुत ही चतुर, चालक एवं धूर्त प्रवृति के होते हैं। ऐसे व्यक्ति लोगों से मीठी – मीठी बातें करते हैं। लेकिन भीतर से कपटी होते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी भी व्यक्ति से अपने हित के लिए बात कर लेते हैं। इस प्रवृत्ति के व्यक्ति अवसरवादी होते हैं तथा व्यापर या व्यवसाय में भी सफल होते हैं। इनके स्वभाव में लचीलापन अधिक होता हैं तथा ये अपना काम पूरा करने या करवाने के लिए कोई भी कार्य कर सकते हैं।
# बहुत देर तक हाथ पकड़कर रखना :ऐसे लोग जो बहुत देर तक हाथ पकड़कर रखते हैं वे या तो बिलकुल खाली होते हैं या दूसरे व्यक्ति पर अपने अधिकार का दावा करते हैं। ऐसे लोग विश्वसनीय नहीं कहे जा सकते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इन लोगों के दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होता है जिसे ये जाहिर नहीं करना चाहते।