आपके हाथ की छोटी उंगली में छूपे है कई राज क्या जानते है आप

हस्तरेखा ज्योतिष Palmistry हमारे भारतीय ज्योतिष शास्त्र का एक प्रमुख हिस्सा माना जाता हैं और अधिकाँश लोग इसे बहुत मानते हैं। हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार हमारे जीवन में चल रही सभी घटनाओं को जाना जा सकता हैं और आने वाले समय का भी पता लगाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे छोटी उंगली (तर्जनी उंगली) की लंबाई को देखकर आपके जीवन से जुडी कई बातें जानने के बारे में। तो आइये जानते हैं कि कौनसे राज खोलती है हाथ की छोटी उंगली।

* जिन लोगों की छोटी उंगली की अच्छा बनावट हो, लंबी हो, सुंदर हो, भरी हुई हो, ये लोग दूसरों को बहुत आराम से प्रभावित करने वाले होते हैं।

* जिन लोगों की छोटी उंगली सामान्य लंबाई से भी कम होती है तो ये लोग हर काम जल्दबाजी में करते हैं। ये लोग बहुत ही नासमझ होते हैं।

* जिन लोगों की तर्जनी उंगली आगे से नुकीली होती है, वे दिमाग के बहुत धनी होते हैं।

* अगर किसी की छोटी उंगली, अनामिका उंगली से दूर है, ऐसे लोग अपने काम को पूरी आजादी से करना पसंद करते हैं।

* जिन लोगों की छोटी उंगली और अनामिका उंगली (रिंग फिंगर), दोनों बराबर होती हैं उन लोगों की राजनीति में बेहद दिलचस्पी होती है। ये लोग एक अच्छे राजनीतिज्ञ हो सकते हैं।

* जिनकी छोटी उंगली, अनामिका उंगली की तरफ झुकी हुई दिखाई देती है वें लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं।

* कुछ लोगों की छोटी उंगली बहुत ज्यादा लंबी होती है। ऐसे लोग बहुत चालाक किस्म के होते हैं। ये लोग दूसरों से अपने काम को बड़े चतुराई से पूरा करा लेते हैं।

* यदि किसी की छोटी उंगली का पहला भाग ज्यादा लंबा है, ऐसे लोग बातों के शौकीन होते हैं।

* अगर किसी की छोटी उंगली का दूसरा भाग ज्यादा लंबा हो तो वह बहुत चालाक होता है।

* जिनकी छोटी उंगली का अंतिम भाग अधिक लंबा हो तो ऐसे लोग खरीदारी के मामले में बहुत तेज होते हैं।