जीवन के रहस्यों के बारे में बताता है पैर का अंगूठा, आइये जानें

ज्योतिष की एक प्रमुख शाखा हैं सामुद्रिक शास्‍त्र जिसकी मदद से व्यक्ति की शरीरिक संरचना को देखकर उसके बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। जी हाँ, व्यक्ति की शरीरिक संरचना उसके व्यवहार और उससे जुड़े कई राज खोलती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए पैर के अंगूठे की बनावट और आकार से व्यक्ति के स्वभाव से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह लगे इसका पता।

पैर अंगूठे को घुमा सकें

यदि आप अपने पैर के अंगूठे को घुमाने में सक्षम होते हैं तो इसका अर्थ है कि आप बहुत ही साहसी होते हैं और आपको अडवंचर बेहद पसंद है। अगर आप अपने पैर के अंगूठे को हिला नहीं पाते तो यह पार्टनर के प्रति आपकी ईमानदारी को दर्शाता है। ऐसे लोग सदैव एक के बनकर अपना पूरा जीवन काट देते हैं।

अंगूठे का झुकाव

अंगूठे का झुकाव भी आपके बारे में काफी कुछ बताता है। अगर आपका अंगूठा अधिक नहीं झुक पाता है तो ऐसे लोग अधिक बीमार रहते हैं और अधिकांश वक्‍त दोस्‍तों से घिरे रहते हैं। वहीं यदि आपका अंगूठा झुककर समकोण बना लेता है तो ऐसे लोग बहुत ही आत्‍मनिर्भर होते हैं। इन्‍हें जीवन में किसी की भी सिफारिश की आवश्‍यकता नहीं पड़ती।

इस प्रकार से अंगूठे का होना

यदि किसी व्‍यक्ति के पैर में अंगूठे से घटते क्रम में उंगलियां हो तो ऐसे लोग दूसरों को अपने प्रभाव में रखना पसंद करते हैं। ये हर किसी पर अपना रौब झाड़ना चाहते हैं और सोचते हैं कि इनकी बात हर कोई माने। ये चाहते हैं कि इनकी गलत बात को भी दूसरे लोग मानें। अगर पति और पत्‍नी दोनों के बीच के पैर में यह समानता होती है तो बात तलाक तक पहुंच जाती है। अगर तलाक नहीं भी होता तो इनके विवाहेत्‍तर संबंध होने की संभावना बहुत ज्‍यादा होती है और साथ ही इनके बीच झगड़ा भी बहुत ज्‍यादा होता है।

अंगूठा हो बड़ा

यदि आपके पैर का अंगूठा बाकी सभी उंगलियों से बड़ा होता है तो यह आपके अंदर रचनात्‍मकता हो दर्शाता है। इससे यह भी पता चलता है कि आप काफी उत्‍कृष्‍ठ विचारधारा वाले हैं और आपको सदैव आगे रहना पसंद है। वहीं अगर पैर का अंगूठा बगल वाली उंगली से छोटा हो तो इसका मतलब है कि आप एक साथ कई कामों को करने में माहिर हैं। ये बच्‍चों की तरह नादान होते हैं। अकेले रहें या किसी के साथ, इन्‍हें खूब मज़ा करना आता है।

अंगूठे की लंबाई

अगर पैर का अगूंठा और उसके बराबर वाली उंगली एक ही साइज की हो तो ऐसे लोग काफी मेहनती किस्म के होते हैं। अपनी मेहनत की बदौलत ये अपने जीवन में एक अलग पहचान बना लेते हैं। ये लोग विवादों में कम ही पड़ते हैं।

पैर में ऐसा हो अंगूठा और उंगलियां

जिन लोगों के पैर में अंगूठा अथवा पास की दो उंगलियां समान हो और बाकी सभी उंगलियां उससे छोटी हों तो ऐसे लोग ज्यादा मेहनती होते हैं और इनका मन भी काफी कोमल होता है। इनके स्‍वभाव में बेहद नम्रता रहती है। ये लोग अच्छे जीवनसाथी भी हो सकते हैं। ऐसे लोग दूसरों का मन भी बहुत जल्‍दी जीत लेते हैं।