ज्योतिष की प्रमुख शाखा हैं हस्तरेखा शास्त्र जिसमें हथेली की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में जाना जा सकता हैं। क्या आप जानते हैं कि हथेली की रेखाओं से व्यक्ति की सेहत का भी पता लगाया जा सकता हैं। जी हां, जीवन रेखा की स्थिति को देखकर सेहत संबंधी समस्याओं का आंकलन किया जा सकता हैं कि आने वाला समय कैसा रहने वाला हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में। इस स्थिति में सेहत रहती है आए दिन खराब
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की जीवन रेखा अत्यंत हल्की हो। तो यह अशुभ संकेत होता है। कहते हैं कि ऐसे जातकों का मानसिक विकास रुक जाता है। वहीं इनकी तबियत भी आए दिन खराब ही रहती है।
ऐसी स्थिति वाले जातक होते हैं आलसी
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार अगर किसी की जीवन रेखा जरूरत से ज्यादा पतली हो तो यह अच्छा संकेत नहीं होता। कहते हैं कि ऐसे जातक आलसी होते हैं। साथ ही ये अमूमन बीमार भी पड़ते रहते हैं। इनका स्वास्थ्य भी रहता है अमूमन ही खराब
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की जीवनरेखा काफी छोटी हो या फिर कई भागों में विभाजित हो तो यह अशुभ संकेत होता है। कहते हैं कि ऐसे जातकों की सेहत एक बार खराब हुई तो होती ही जाती है। साथ ही ये काफी उदास प्रवृत्ति के होते हैं।
ऐसी हो जीवनरेखा तो अच्छी होती है सेहत
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की जीवन रेखा अधिक गहरी हो तो यह शुभ संकेत होता है। कहते हैं कि ऐसे जातकों की सेहत काफी अच्छी होती है। इसके अलावा अगर जीवन रेखा हृदय रेखा से जुड़ी हुई हो तो यह शुभ संकेत होता है। कहते हैं ऐसी रेखा वाले जातकों की सेहत भी काफी अच्छी होती है। लेकिन ये थोड़ा इमोशनल होते हैं।