जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान

व्यक्ति को अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं जिसका संबंध ग्रह दोष से जुड़ा होता हैं। वास्तु के अनुसार व्यक्ति की किस्मत कई चीजों से जुड़ी होती हैं। क्या आप जानते हैं कि आपके जूतों और चप्पल से भी आपकी किस्मत का गहरा नाता हैं। जूतों का शनि, राहु और केतु से गहरा नाता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह जूतों-चप्पल से अपनी किस्मत का ध्यान रखा जाए।

पश्चिम दिशा में रखें जूते

अपने फुटवियर को कभी भूलकर भी ईशान कोण (उत्तर-पूर्वी) में न रखें। जूते - चप्पल को एक व्यवस्थित ढंग से, हमेशा पश्चिम दिशा की ओर ही रखें।

सही ढंग से रखें जूते-चप्पल

घर में फुटवियर इधर-उधर बिखरे हुए नहीं होने चाहिए अन्यथा घर में तनाव की स्थिति बनी रहेगी। जिन लोगों के घर में जूते इधर-उधर बिखरे रहते हैं, वहां शनि की अशुभता का प्रभाव रहता है। परिवार के लोगों का मन खिन्न रहता है। इसलिए चप्पल जूतों को सुव्यवस्थित तरीके से यथास्थान रखें।

देहरी पर न उतारें जूते

कभी भी भूलकर अपने घर की देहरी पर जूते उतारें और न ही अपने यहां आने वाले अतिथियों को करने दें। घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर रखे जूते आपके सौभाग्य और समृद्धि को प्रभावित करते हैं।

फटे जूतों से करें तौबा

किसी भी विशेष काम मसलन नौकरी के लिए इंटरव्यू, बेटे या बेटी के रिश्ते की बात करते जाते समय, लंबी यात्रा आदि में जाते समय भूलकर भी फटे हुए जूते न पहनें। ऐसे फुटवियर आपके कार्य की सफलता में बाधक बनते हैं।

ऑफिस में न पहनें भूरे रंग के फुटवियर

कार्यालय में भूरे रंग के जूते पहनकर जाने से बचें। विशेष रूप से बैकिंग या फिर एजूकेशन से जुड़े लोग इसका विशेष ध्यान रखें। ऐसे लोगों के लिए कॉफी या डार्क ब्राउन रंग के फुटवियर शुभ साबित होते हैं।