वास्तु क अनुसार हमारे जीवन से जुड़ी हर वास्तु का एक महत्व होता हैं जिसका सीधा असर हमारी किस्मत पर पड़ता हैं। क्या आप जानते हैं कि बाथरूम में रखी बाल्टी का भी किस्मत में बड़ा महत्व माना जाता हैं और यह आपकी किस्मत को चमकाने का काम कर सकती हैं। जी हां, बाथरूम में रखी गई नीले रंग की बाल्टी सकारात्मकता का संचार करते हुए जीवन में शुभता लेकर आती हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह नीले रंग की बाल्टी अपना प्रभाव डालती है।
धन आगमन के लिए नीली बाल्टी
अगर आप नहाने के बाद बाथरूम में रखी बाल्टी को खाली छोड़ आते है तो अपनी इस आदत को जल्दी से बदल लें। इससे धन की हानि होती है। ऐसे में घर में हमेशा धन का आगमन बनाए रखने के लिए चाहे आधी ही सही बाल्टी को पानी से भर कर रखें। शनि और राहु दोष से दिलाए राहत
शनि और राहू के दोषों से परेशान लोगों को नीले रंग का सबसे ज्यादा यूज करना चाहिए। वास्तु के मुताबिक नीला रंग शनि और राहु के प्रभावों को कम करता है। ऐेसे में बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखने के साथ आप इस कलर का रूमाल भी अपने पास रख सकते हैं।सुख-शांति के लिए नीली बाल्टी
वास्तु के अनुसार बाथरूम में शुभ और अशुभ दोनों तरह की ऊर्जा का संचार होता है जिसका घर के सदस्यों के जीवन पर गहरा असल पड़ता है। ऐेसे में बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखने से अशुभ प्रभाव खत्म हो शुभ में बदल जाते है। इसलिए घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए नीले रंग की बाल्टी रखें। इसके अलावा आप बाथरूम में इसी कलर का पेंट या टाइल्स भी लगवा सकते है।