धन का नुकसान लाती हैं आपके पास रखी ये 5 चीजें, जानें और बचें

अक्सर आपने देखा होगा कि जीवन में अचानक से आर्थिक परेशानियां उठने लगती हैं और धन का नुकसान होने लगता हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा कुछ चीजों की वजह से होता हैं जो अपनी नकारात्मक ऊर्जा से धन को पास नहीं आने देती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको दूर करने की जरूरत हैं और जिन्हें अपने पास रखने से धन हानि होने की संभावना रहती है। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।

फटा पर्स

वास्तुशास्त्र के अनुसार फटा पर्स रखना अशुभ होता है। फटा पर्स रखने से धन हानि होती है। फटे हुए पर्स के कारण नकारात्मकता बढ़ती है। अगर आपका पर्स फट गया है तो इसे बदल लें।

बंद घड़ी

वास्तुशास्त्र के अनुसार बंद घड़ी अपने पास रखना शुभ नहीं होता है। बंद घड़ी से नकारात्मकता बढ़ती है। अगर आपकी घड़ी बंद हो गई है तो इसे तुरंत ठीक करवा लें। बंद घड़ी को पहनने और घर में रखने से नुकसान होता है।

पुराना टिकट

कई लोगों को यात्रा के पुराने टिकट संभाल कर रखने की आदत होती है, परंतु वास्तुशास्त्र के अनुसार पुराना टिकट रखना शुभ नहीं होता है। अपने पर्स में और जेब में पुराना टिकट रखने से खर्चों में इजाफा होता है।

फटे हुए नोट

वास्तुशास्त्र के अनुसार फटे हुए नोट अपने पास में रखने से धन हानि होती है। अगर आपके पास भी फटे हुए नोट हैं तो इन्हें अपने पास न रखें।

खाली पर्स

व्यक्ति को पर्स को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। पर्स में कुछ पैसे रखने चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार खाली पर्स रखने से धन का नुकसान होता है।