अलमारी की दिशा रखे सही, नहीं तो आपकी दशा हो जाएगी ख़राब

सभी लोगों की इच्छा होती है कि उन्हें कभी भी धन की कमी न हो | अलमारी या तिजोरी का इस्तेमाल कीमती सामन जैसे और मुल्यवान चीजो को रखने के लिए किया जाता हैं | अलमारी या तिजोरी की दिशा वास्तु के अनुसार होना चाहिये अन्यथा अलमारी या तिजोरी में रखा धन बढने की बजाये घटना शरू हों जाता हैं अतः घर या दुकान में अलमारी या तिजोरी रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा इन उपायों को अपनाना चाहिए | आइये जानते है इन उपायों के बारे में |

# अलमारी दक्षिण की और ना खुले या अलमारी का मुख कभी भी दक्षिण की और नहीं होना चाहिए क्योंकी वास्तु के अनुसार दक्षिण में खुलने वाली अलमारिया या लोकर हमेशा खाली ही रहती हैं |

# अलमारी के पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मीजी की तस्वीर लगायें जिसमें दो हाथी सुंड उठाए नजर आ रहे हो | ऐसा करने से शुभ संकेत की प्राप्ति होती है |

# अलमारी कभी भी जमीन पर नहीं रखनी चाहिये अलमारी को वास्तु के अनुसार किसी लकड़ी के पाटे या स्टैंड पर रखना ही सही माना गया हैं |

# अलमारी को घर या ऑफिस के उत्तर -पुर्व कोने में कभी न रखे वास्तु के अनुसारअलमारी के लिए दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिशा आदर्श मानी गयी हैं |

# यदि अलमारी को आग्नेय कोण में रखी है, तो इसे यहाँ से हटा लें| क्यूंकि इस जगह अलमारी रखना अशुभ होता है तथा धन घटता है जिससे आप कर्जदार भी हो सकते है |

# घर की अलमारी कभी भी खाली ना रखे आलमारी में गणेशजी -लक्ष्मी जी की तस्वीर अवश्य रखने चाहिए या फिर उसकी जगह चांदी के कलदार भी रख सकते हैं |

# जहां पर आपने अलमारी राखी है | उस कमरे का रंग ऑफ वाइट या क्रीम रखें | इससे लक्ष्मीजी की कृपा आप पर बनी रहेगी | ये थे कुछ उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने धन में वृद्धि कर सकते हैं और सुखी जीवन जी सकते हैं |