Ganesh Chaturthi 2018 : गणपति जी को नाराज ना होने दे, ध्यान रखें इन बातों का

हर भक्त चाहता है कि गणपति जी उनके घर पर पधारे और खुश होकर उन्हें आशीर्वाद दें। इसके लिए सभी भक्त गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की घर में स्थापना करते हैं और उनकी सेवा करते हैं। लेकिन कभीकभार अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती है जिनकी वजह से गणपति जी नाराज हो सकते हैं और आपके द्वारा की गई सेवा व्यर्थ हो सकती हैं। इसलिए गणेश जी की सेवा में होने वाली इन सामान्य गलतियों से बचे और गणपति जी को प्रसन्न करें। तो आइये जानते हैं उन सामान्य गलतियों के बारे में।

* भगवान पर से उतरा हुआ पुष्प दोबारा पूजा में नहीं लेना चाहिए।
* बासी फूल, जमीन पर गिरा हुआ फूल एवं सूंघे हुआ फूल का भी उपयोग नहीं करना चाहिए।
* सिर्फ शिवलिंग से उतरा हुआ बिल्वपत्र धोकर फिर से उपयोग में लाया जा सकता है।
* यदि आप झांकी की सजावट प्राकृतिक फूलों से कर रहे हैं, तो इन्हें प्रतिदिन बदलना न भूलें। आसपास की सजावट में भी गंदगी न समाए, इस बात का पूरा ध्यान रखें।
* रोज गजानन की मूर्ति साफ करने के लिए कपड़े के बजाए एक मोटा ब्रश रख लें। इससे आंख, नाक, पगड़ी व उंगलियों के इर्द-गिर्द आसानी से सफाई हो सकेगी।
* गणेश पूजन में निषिद्ध फूल एवं पत्र- केवड़ा, तुलसी, सारहीन फूल गणेशजी पर नहीं चढ़ाने चाहिए।
* गजानन को सर्वाधिक प्रिय हैं दूर्वा (दूब), शमी पत्र एवं शमी पुष्प, बिल्व पत्र, मंदार पुष्प, आर्क पुष्प, कमल पुष्प।