आज सुबह से ही बहुत सक्रिय रहेंगे। ज्यादातर जरूरी काम दोपहर के पहले ही संपन्न कर लें। किसी खास काम में लाभ नहीं हो पाएगा, प्रतीक्षा करनी होगी। घर-कुटुंब के विवादों में अपनी भूमिका सीमित कर लें, नहीं तो व्यर्थ में आक्षेप आ सकते हैं। यात्रा लाभदायक होगी, उत्तर दिशा में यात्रा ना करें। संतान को लेकर जो समस्या है, उसका समाधान नहीं मिलेगा, कल तक प्रतीक्षा करनी होगी। आर्थिक लाभ होगा। परिवार के काम में सहमति नहीं हो पाएगी और कोई ना कोई समस्या बनी रहेगी।