हाथों में सतरंगी चूड़ियां हैं सजाई...कजरी तीज पर पत्नी पति को शेयर करें यह कजरी तीज की शुभकामनाएं

कजरी तीज का त्योहार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली, समृद्धि और अखंड सौभाग्य की कामना से कजरी तीज का व्रत रखती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत से माता पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे वैवाहिक जीवन में प्रेम और सौभाग्य बना रहता है। इसके अलावा, कुंआरी कन्याएं भी अपनी मनचाही शादी के लिए यह व्रत करती हैं।

कजरी तीज को ‘बड़ी तीज’ और ‘सत्तू तीज’ के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व हर वर्ष रक्षाबंधन के तीन दिन बाद, तथा हरियाली तीज के लगभग पखवाड़े बाद तृतीया तिथि को मनाया जाता है। साथ ही, इस दिन संकष्टी चतुर्थी भी आती है, जो इसे और भी विशेष बनाती है।

सतरंगी चूड़ियों की झंकार और सिंदूरी मांग की रौनक

इस पर्व पर महिलाएं अपनी उंगलियों में रंग-बिरंगी चूड़ियां सजाती हैं, माथे पर लाल सिंदूर भरती हैं, और पूरी तरह दुल्हन जैसी सजी-संवरी नजर आती हैं। कजरी तीज के इस पावन अवसर पर पति-पत्नी एक-दूसरे को अपनी भावनाओं के माध्यम से शुभकामनाएं देते हैं।

“हाथों में सतरंगी चूड़ियां हैं सजाई, माथे पर भरी सिंदूर की लालिमा, सजी है वो दुल्हन जैसी प्यारी, कजरी तीज की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।”

कजरी तीज के लिए भावपूर्ण संदेश

कजरी तीज के व्रत के दौरान पति-पत्नी अपने प्रेम और साथ को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे को निम्न संदेश देते हैं:

“एक फेरा स्वास्थ्य के लिए, एक फेरा प्रेम के लिए, एक फेरा दीर्घायु के लिए, और एक फेरा हमारे अटूट रिश्ते के लिए। कजरी तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।”

“हमारी यही दुआ है कि आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहे, आपकी जोड़ी सदा बनी रहे, और आपको मिले हर सुख-संपदा।”

पति के लिए पत्नी की मन्नत और प्रार्थना

पत्नी इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती है:

“मैंने मांग लिया है तुम्हारी लंबी आयु का वरदान, चाहती हूँ कि सात जन्म तक हमारा साथ बना रहे। सदा सुहागन रहूं मैं, और तुम्हारे साथ अपने जीवन की हर खुशी बांटूं। कजरी तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।”

प्यार और समर्पण के साथ रखे व्रत

व्रत के दौरान यह भावना भी व्यक्त की जाती है कि पति और पत्नी हमेशा प्रेम बंधन में बंधे रहें और एक-दूसरे का साथ निभाते रहें:

“मैं यह व्रत रख रही हूँ तुम्हारी दीर्घायु और खुशहाली की कामना के साथ। हर जन्म मिले तुम्हारा साथ, और हमारा प्रेम अमर रहे।”

खूबसूरत रिश्ते की प्रतीक कजरी तीज

कजरी तीज पर पति-पत्नी के बीच प्रेम और सौहार्द की झलक इस प्रकार नजर आती है:

“माथे की बिंदिया हमेशा चमकती रहे, हाथों की चूड़ियां खनकती रहें, पैरों की पायल की मृदु छनकार सुहानी हो, और साथ में पिया संग प्रेम का अनमोल बंधन बना रहे। कजरी तीज की ढेरों शुभकामनाएं।”