कई परेशानियों से निजात दिलाते है चाँदी के ये उपाय, संवार देंगे आपका जीवन

हर व्यक्ति के जीवन में समय-समय पर कई परेशानियाँ आती है, जिनसे छुटकारा पाने के लिए वह कई उपाय करता हैं। क्या आप जानते है कि जीवन को संकटों और परेशानियों से निजात दिलाने में चाँदी का बड़ा महत्व माना जाता है। जी हाँ, ज्योतिष में चाँदी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए है जिनकी मदद से जीवन में आने वाली विपदाओं को दूर कर आप अपना जीवन संवार सकते हैं। तो आइये जानते है चाँदी (Silver) के इन ज्योतिषीय उपायों (Jyotish) के बारे में।

* यदि किसी के जीवन में सुख की कमी है तो उसे प्रतिदिन सुबह चांदी के बर्तन में केसर घोलकर माथे पर टीका लगाना चाहिए। ऐसा करने से उसे सुख-शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि की प्राप्त होगी। रोजाना नहीं तो यह प्रयोग कम से कम गुरुवार को अवश्य करें।

* चांदी के ग्लास में पानी पीने से सर्दी-जुकाम की समस्या दूर होती है तो वहीं चांदी के चम्मच से शहद खाने से शरीर विषमुक्त होता है। जिन लोगों को भावनात्मक परेशानियां ज्यादा हैं, वो चांदी का प्रयोग सावधानी से करें।

* शास्त्रों के अनुसार चांदी के बर्तन जिस घर में होते हैं वहां सुख, वैभव और संपन्नता आती है। वैज्ञानिक रूप से भी चांदी के बर्तन घर में रखना अच्छा माना जाता है, इनमें ऐसी ऊर्जा होती है जो वातावरण को अच्छा बनाए रखती है।

* ज्योतिष में चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र से है। चांदी शरीर के जल तत्व और कफ को नियंत्रित करती है। चांदी के प्रयोग से मन मजबूत और दिमाग तेज होता है। साथ ही चांदी के प्रयोग से चंद्रमा की समस्याओं को शांत किया जा सकता है।

* अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़, खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर नित्य पूजा करें। इससे जीवन में कभी असफलता नहीं आएगी, कुंडली के नवग्रह शांत रहेंगे और सुख संपत्ति की बढ़ोत्तरी होगी।

* यदि संभव हो तो हमेशा चांदी के बर्तन में पानी पीएं। चांदी बर्तन ना हो तो गिलास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगुठी डालकर पानी पीएं। यह प्राचीन, सरल और बहुत चमत्कारी तांत्रिक उपाय है। इससे धन संबंधी मामलों में राहत मिलती है।

* यदि आप आर्थिक रूप से कुछ ज्यादा ही तंगी में आ चुके हैं, तो इसके लिए भी एक उपाय है। आप किसी भी सोमवार की रात जब चंद्रोदय हो जाए तो उसके बाद अपने पलंग के चारों कोनों में चांदी की कील ठोक दें। यह कील छोटी ही होनी चाहिए, इस उपाय से जल्द ही आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।