Ganesh Chaturthi 2021 : गणेश पूजन के दौरान परेशानियों के अनुसार करें मंत्र जाप, जल्द होगा निपटारा

आज 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी का दिन हैं जिसे गणपति जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं। सभी देवों में सबसे पहले गणपति जी का पूजन किया जाता हैं जो कि अपने भक्तों की सभी इच्छाओं की पूर्ती करते है और उनकी परेशानियों का निवारण करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मंत्रों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें गणपति पूजा के दौरान अपनी परेशानियों के अनुसार किया जाए तो परेशानियों का निपटारा जल्द होता हैं। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के बारे में।

- नौकरी-व्‍यवसाय से राहत पाने के ल‍िए ‘ऊं श्रीं सौम्याय सौभाग्याय गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।’ मंत्र से गणेशजी की पूजा करें। इससे नौकरी-व्‍यवसाय की द‍िक्‍कतें दूर होती हैं।

- अगर आत्‍मव‍िश्‍वास की कमी हो या फ‍िर आपके काम बनते-बनते ब‍िगड़ते हों तो ‘ऊं गं नमः’ मंत्र से गणेशजी की पूजा करें। मान्‍यता है क‍ि इससे खोया हुआ आत्‍मव‍िश्‍वास लौट आता है। ब‍िगड़ते कार्य बनने लगते हैं।

- गृह-क्‍लेश से परेशान हों या फ‍िर क‍िसी बात को लेकर तनाव रहता हो तो उसे दूर करने के ल‍िए ‘गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:’ मंत्र से गणेशजी की पूजा करें।

- धन संबंध‍ित समस्याएं हों तो ‘ऊं वक्रतुंडाय हुम्’ मंत्र से गणेशजी की पूजा-अर्चना करें। इसके अलावा सुख-समृद्धि और अन्‍य मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ‘ऊं हस्ति पिशाचिनी लिखे स्वाहा’ मंत्र से गणेश जी की पूजा करें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)