महाशिवरात्रि 2020 : इन 5 पत्तों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न

हिन्दू धर्म को अपने पावन पर्व और त्यौंहार के लिए जाना जाता हैं। आज 21 फरवरी को फाल्‍गुन मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी हैं जो कि शिव को समर्पित महाशिवरात्रि के रूप में जाना जाता हैं। आज के दिन मंदिरों में शिव कि पूजा की जाती हैं और सभी भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय करते हैं। आज हम आपको कुछ शुभ पत्ते चढ़ाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनके परिवार के लिए यह काफी शुभ साबित हो सकता है। तो आइये जानते हैं इन पत्तों के बारे में।

महाशिवरात्रि 2020 : इन 8 मंत्रों से दें भगवान शिव को पुष्पांजलि

महाशिवरात्रि 2020 : इस बार फिर नहीं हो पाएगा काशी विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन

आक

आक के पत्ते भगवान शिव को चढ़ाने से व्यक्ति के भीतर मौत का भय हमेशा के लिए गायब हो जाता है।

धतूरा फल और पत्‍ते

धतूरा एक ऐसा पौधा है जिसे फल और फूल दोनों लगे होते हैं, पुरातन समय से इसका प्रयोग औषधि के रूप में होता है। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को धतूरा फल और पत्‍ते चढ़ाने से आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी। आपके सिर चढ़ा कर्ज भी बहुत जल्द उतर जाएगा।

दूर्वा

दूर्वा एक तरह की घास है, जो गणेश जी को बहुत प्रिय है। शास्त्रों के मुताबिक दूर्वा में अमृत बसा हुआ है। गणेश जी भगवान शिव की प्रिय संतान है, इन दो वजहों की वजह से भगवान शिव को आज के दिन दूर्वा घास चढ़ाना आप और आपके बच्चों के जीवन में खुशियां भर देगा।

बेलपत्र

शास्त्रों के मुताबिक बेलपत्र में मां पार्वती जी का वास है, इसी वजह से भगवान शिव को बेलपत्र काफी प्रिय हैं। जो महिलाएं इस दिन सुबह स्नान के बाद शिव मंदिर जाकर उन्हें बेलपत्र चढ़ाती हैं, साथ ही शिवभक्तों के लिए कुछ खास प्रसाद बनाकर लेकर जाती है, तो भगवान शिव की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।

भांग के पत्‍ते

भांग बिना शिवरात्रि ही क्या? आजकल लोग जहां भांग का इस्तेमाल नशे के रूप में करने लगे हैं, वहीं एक समय था जब भांग का इस्तेमाल औषधि के रुप में किया जाता था। शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने जब विष ग्रहण किया तो रिशि-मुनियों ने भांग की मदद से ही भगवान शिव का उपचार किया था। तब से लेकर भांग को एक बहुत ही पवित्र औषधि माना जाने लगा है, अगर आप इस शिवरात्रि के मौके भगवान शिव को पान के पत्ते चढ़ाएंगे, तो आपके घर परिवार में किसी तरह का रोग व बीमारी टिक नहीं पाएगी।