इलायची का नाम सुनते ही एक सुन्दर सी महक दीमाग में आने लग जाती हैं। चाय में इलायची का होना जन्नत के सामान महसूस करा देता हैं। भारत में इलायची बहुत समय से काम में लो जा रही हैं। इलायची को कई तरह से उपयोग में लिया जाता है अब वो चाहे मसाले हो, मिठाई हो या पूजा-पाठ हो। ज्योतिष के अनुसार भी इलायची का बड़ा महत्व हैं। क्योंकि इलायची से जुड़े कई टोटके हैं जिनको अपनाकर हम हमारे जिंदगी के मुश्किल कामों को आसन कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इलायची से जुड़े उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।
* शुक्र का उपाय : यदि आपका शुक्र कमजोर है या खराब असर दे रहा है, तो एक
लौटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें। फिर इस पानी
को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें। स्नान करते वक्त
पवित्रता का ध्यान रखें। वाहन से जुडे मामलों में भी यह उपाय लाभकारी है।
* 1 इलायची घी के दिए मैं डाल कर लक्ष्मी माता के सामने प्रजवलित करने से
धन की प्राप्ति होती हैं।
* रोज रात में सोते समय हरे कपड़े में 1 इलायची को बांधकर तकिए के नीचे रखे
और सुबह उससे किसी भिकारी को दे दे, व्यापार और नौकरी मैं बढ़ोतरी होती
हैं।
* शीघ्र विवाह के लिए : यदि विवाह में विलंब हो रहा है तो यह प्रयोग शुक्ल
पक्ष के प्रथम गुरुवार को किया जा सकता है। इस प्रयोग में मंदिर में
गुरुवार की शाम को दो हरी इलाइची के साथ पांच प्रकार की मिठाई और शुद्ध घी
के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिए। यदि स्त्री हैं तो पीले गुरुवार करें
और पुरुष हैं तो शुक्रवार करें।
* दरिद्रता दूर करने हेतु : किसी दरिद्र, असहाय या हिजड़ों को एक सिक्का दान करें साथ ही उसे हरी इलायची खिलाएं। ऐसा जब भी मौका मिले करते रहें। यदि यह टोटका नहीं कर सकते हैं तो अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो आप अपने पर्स में हमेशा 5 इलायची जरूर रखें।
* वेतन और प्रमोशन के लिए : अगर लाख मेहनत करने पर भी मनचाहा वेतन या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आज से ही रोज रात में एक हरे कपड़े में एक इलायची को बांधकर तकिए के नीचे रखकर सो जाएं और प्रात: उसे घर के किसी बाहरी व्यक्ति को दे दीजिए।
* कार्य की सफलता हेतु : किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो प्रात:काल तीन इलायची दाएं हाथ की मुट्ठी में रखें और श्रीं श्रीं बोलें और फिर उसे खालें। खाने के बाद बाहर जाएं।