रात को नींद में सोते समय सपने हर इंसान देखता हैं। सपने किसी की नींद में कभी-कभार दस्तक देते हैं तो किसी के तो अपना घर बना के रहते हैं। अब इनमें भी अच्छे सपने आये तो ठीक हैं, लेकिन रोज भयानक और डरावने सपने आते हैं तो यह दिक्कत की बात होती हैं। क्योंकि इससे व्यक्ति की नींद पूरी नहीं हो पाती और मन बैचेनी से भरा रहता हैं। इसलिए इंसान इन सपनों से दूर भागने के उपाय ढूंढता रहता हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जो आपको डरावने सपनों से छुटकारा दिलाये। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* ऐसा माना जाता है कि जब कभी किसी भी प्रकार का बुरा सपना देखा जाए, तो हनुमानजी को याद करें। वह ना केवल सपनों के माध्यम से होने वाले नुकसान को, बल्कि मनुष्य पर होने वाले हर प्रकार के बुरे प्रभावों को नष्ट करने में सक्षम हैं।
* भयानक और डरावने सपने से छुटकारा पाने के लिए सोते समय अपने तकिए के नीचे पीपल की जड़ रखें औप पीपल की टहनी भी रख सकते हैं। इसके बाद 5 बार 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' नाम का जाप करें। इसके बाद बेफिक्र होकर सो जाएं।
* रात को बाल बांधकर सोना चाहिए। रात को बाल खुले रखकर सोने से भी बुरे सपने आते हैं।
* वास्तु के अनुसार रात को सोते समय डर लगता हो तो तकिए के पास या नीचे चाकू रख लें। चाकू न होने पर कैंची, नेल-कटर, कांटा आदि भी तकिए के नीचे रख सकते हैं। जिससे रात को डर नहीं लगता।
* तांबे का पात्र जल से भरकर बिस्तर के पास रख लें अौर सुबह उस पानी को पौधों पर डाल दें।
* रात को सोते समय डर लगता हो या भय से अचानक उठ जाते हैं तो अपने तकिए के नीचे 5-6 छोटी इलाइची कपड़े में बांध कर रख लें लाभ होगा।
* कागज या कपड़ें में थोड़े से पीले चावल बांधकर तकिए के नीचे रखने से डर और बुरे स्वप्नों से बचाव होता है।
* पलंग के आस-पास अौर नीचे रखे जूते-चप्पल भी डर अौर बुरे सपनों का कारण बनता है।
* जिस चादर पर डार्क या हिंसक जानवरों का प्रिंट हो उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। फटी हुई चादर का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।