कहा जाता हैं कि महिलाओं का स्वभाव समझना बहुत मुश्किल हैं लेकिन सामुद्रिक शास्त्र इसे आसान बनाने का काम करता हैं। सामुद्रिक शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता हैं जिसके अनुसार व्यक्ति की शारीरिक संरचना से उसके स्वभाव के बारे में जाना जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हिं कि किस तरह महिलाओं की नाभि से उनके बारे में जाना जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
- जिनकी नाभि गोल होती है, वे आशावादी, बुद्धिमान और दयालु होती हैं। ऐसी महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखमय गुजरता है।
- उथली नाभि वाले लोग कमजोर और नकारात्मक होते हैं। ऐसे लोग अक्सर काम को अधूरा छोड़ देते हैं और वे स्वभाव से चिढ़चिढ़े भी होते हैं।
- जिन लोगों की नाभि ऊपर की ओर बड़ी और गहरी है, तो ऐसे लोग हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के होते हैं।
- जिन महिलाओं की नाभि समतल होती है उन्हें जल्द गुस्सा आता है, लेकिन पुरुष की नाभि समतल है तो वह बुद्धिमान और स्पष्टवादी होगा।
- जिनकी नाभि गहरी होती है वे सौंदर्य प्रेमी, रोमांटिक और मिलनसार होते हैं। इन्हें जीवनसाथी सुंदर मिलता है।
- जिन महिलाओं की नाभि लंबी और वक्री होती है, वे आत्मविश्वास से भरी हुई और आत्मनिर्भर होती हैं।
- उभरी और बड़ी हुई नाभि है तो ऐसे लोग जिद्दी होते हैं।
- अंडाकार नाभि वाले लोग सोचने में अपना समय गंवाकर हाथ आया मौका छोड़ देते हैं।
- चौड़ी नाभि वाले लोग शक करने वाले और अंतरमुखी होते हैं।
- जिन महिलाओंकी नाभि ऊपर से नीचे आती हुई 2 भागों में बंटी हुई दिखाई दे तो ऐसे लोग आर्थिक, पारिवारिक और सेहत की दृष्टि से मजबूत होते हैं।