उंगलियों से करें व्यक्ति के व्यवहार की पहचान, रहें सतर्क

जिस भी व्यक्ति को व्यक्ति की पहचान की परख होती हैं वह बड़ी से बड़ी उलझनों से निकल जाता हैं। ऐसे में अब बात आती हैं कि कैसे किसी इंसान की परख की जाए। हांलाकि यह तो व्यक्ति को अपने तजुर्बे से ही पता चलता हैं। लेकिन जिस तरह हथेली की रेखाएं व्यक्ति के बारे में कई बातें बताती हैं, उसी तरह उंगलियों की मदद से भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता हैं। आज हम आपको उंगलियों के आकार से व्यक्ति के व्यवहार की पहचान से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

इससे जानें सामने वाला क‍ितना समझदार

हस्‍तरेखा शास्‍त्र कहता है क‍िसी व्‍यक्ति की तर्जनी उंगली का आकार छोटा हो तो ऐसे व्‍यक्ति केवल अपने बारे में सोचते हैं। इन्‍हें क‍िसी को कभी भी कोई भी जवाब देना पसंद नहीं होता। कई बार तो यह भी देखा गया है कि इनकी गलती हो तो भी ये माफी मांगने से गुरेज करते हैं। इसके चलते इन्‍हें कई बार संबंधों में दूरियों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर क‍िसी की तर्जनी उंगली लंबी हो तो ऐसे लोगों में जबरदस्त आत्मविश्वास देखने को मिलता है। साथ ही यह काफी जिम्मेदार प्रवृत्ति के होते हैं।

ये हो सकते हैं चालाक प्रवृत्ति के

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार अगर किसी की मध्यमा उंगली लंबी हो तो वह ईश्‍वर पर अगाध श्रद्धा रखने वाले होते हैं। यही वजह है कि बड़ी से बड़ी परेशानी से भी यह आसानी से बाहर न‍िकल आते हैं। वहीं अगर किसी की मध्‍यमा उंगली छोटी हो तो कहा जाता है कि ये चालाक प्रवृत्ति को दर्शाती है। वहीं अगर अनामिका उंगली अगर लंबी है तो ऐसे लोगों को सफलता तो जरूर मिलती है। लेकिन इन्‍हें काफी संघर्ष करना पड़ता है।

इन्‍हें नहीं पसंद होती जरा सी भी लापरवाही

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के मुताबिक जिन व्‍यक्तियों की सभी उंगलिया लंबी होती हैं उनका व्‍यवहार काफी संयमित होता है। बात चाहे घर-पर‍िवार की हो या फिर उनके र‍िलेशनश‍िप की वह क‍िसी भी तरह की लापरवाही पसंद नहीं करते। ये हर छोटी सी छोटी बात का ख्‍याल रखते हैं। ऑफिस हो या न‍िजी जिंदगी ये सुव्यवस्थित कार्यपद्धति ही पसंद करते हैं। किसी भी तरह की लापरवाही इन्‍हें पसंद नहीं होती।

ऐसी उंगलियों वाले कमाल ही होते हैं

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के मुताबिक छोटी उंगलियों वाले लोग कमाल के होते हैं। कहा जाता है कि ये किसी भी क्षेत्र में फैसला लेने में देरी नहीं लगाते। चाहे कैसी भी प्रॉब्‍लम हो ये जल्‍दी से जल्‍दी और समझदारी के फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। इनकी खास बात यह होती है कि ये स्वतंत्र विचारों के धनी होते हैं। इनपर कभी भी किसी और का प्रभाव नहीं होता। ये हर काम अपनी सोच-समझ से ही करते हैं।

उंगली का ऐसा आकार बनाता है प्रभावशाली

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के मुताबिक कनिष्ठिका उंगली लंबी होना अच्‍छा संकेत होता है। कहा जाता है क‍ि ऐसे लोग काफी प्रभावशाली होते हैं। जहां भी जाते हैं लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं। वहीं अगर क‍िसी की कनिष्ठिका उंगली छोटी हो तो ऐसे व्‍यक्ति काफी मतलबी होते हैं। इन्‍हें क‍िसी की फीलिंग्‍स की कद्र नहीं होती है।