ज्योतिष का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व हैं। ज्योतिष विज्ञान में हर दुःख और दुविधा के लिए उपाय बताये गए हैं। अगर कोई आपका मुकदमा चल रहा हो और उसमें आपको हार का डर सता रहा हो या किसी तरह हार मिल चुकी हो पर आप उसको उच्च अदालत में ले जाकर अपनी जीत में बदलना चाहते हो तो कुछ टोटको से आप की जीत अवश्य हो सकती है और आपको मनवांछित फल प्राप्त हो सकता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उपायों के बारे में जो कि मुक़दमा जितने में आपकी मदद कर सकते हैं।
* जब भी आप अदालत में जाएँ तो किसी भी हनुमान मंदिर में धूप अगरबत्ती जलाकर, लड्डू या गुड चने का भोग लगाकर एक बार हनुमान चालीसा और बजरंग बान का पाठ करके संकटमोचन बजरंग बलि से अपने मुकदमे में सफलता की प्रार्थना करें। आपको निसंदेह सफलता प्राप्त होगी।
* यदि आपका धन किसी के पास फंस गया है और वह उसे वापस नहीं कर रहा तो आप रोज सुबह नहाने के पश्चात एक ताम्बे के पात्र में जल लेकर उसमें लाल मिर्च के 11 बीज डालकर सूर्यदेव को जल अर्पण करके उनसे अपने पैसे वापसी के लिए प्रार्थना करें।। इसके साथ ही “ओम आदित्याय नमः” की नित्य एक माला का जाप करें।
* यदि आप पर कोई मुसीबत आन पड़ी हो कोई रास्ता न सूझ रहा हो या आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फँस गए हों, आपका धैर्य जबाब देने लगा हो, जीवन केवल संघर्ष ही रह गया हो, अक्सर हर जगह अपमानित ही महसूस करते हों, तो आपको सात मुखी, पंचमुखी अथवा ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने चाहियें।
* यदि आप का मुकदमा चल रहा हो और आपके शत्रु का पक्ष काफी मजबूत हो तो किसी रात्रि को एक मुठ्ठी तिल में एक मुठ्ठी शक्कर मिलाकर किसी सुनसान जगह या चौराहे पर डालकर डाल दे और शत्रु पर अपनी विजय की प्रार्थना करें तथा वापस घर की तरफ आ जाएं, पर ध्यान रहे आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है कुछ दिनों में आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपका शत्रुपक्ष मुकदमे में कमजोर हो जाएगा और आपकी विजय होगी।
* यदि आपका किसी के साथ मुकदमा चल रहा हो और आप उसमें विजय पाना चाहते हैं तो थोडे से चावल लेकर कोर्ट/कचहरी में जांय और उन चावलों को कचहरी में कहीं पर फेंक दें। जिस कमरे में आपका मुकदमा चल रहा हो उसके बाहर फेंकें तो ज्यादा अच्छा है ! परंतु याद रहे आपको चावल ले जाते या कोर्ट में फेंकते समय कोई देखे नहीं वरना लाभ नहीं होगा। यह उपाय आपको बिना किसी को पता लगे करना होगा।