आज 29 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा हैं जिसे उमंग और हर्षोल्लास के लिए जाना जाता हैं। शास्त्रों में होली का बड़ा महत्व माना गया हैं और वास्तु में इस दिन से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जो जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ ही घर में बरकत लेकर आते है। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं उपायों में से कुछ बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर जीवन की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
फिटकरी
अगर आपको लगता है कि लाख प्रयास के बाद भी आपका व्यापार बढ़ नहीं रहा है तो होलिका दहन से एक फिटकरी के 6 टुकड़े डाल दें। इससे कारोबार फलना फूलना शुरू हो जाएगा। देवी-देवताओं की पूजा
होली के दिन जिस दिन रंग खेलते है उस दिन सुबह स्नान के बाद लाल गुलाल लेकर उसे सबसे पहले घर के मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति/चित्र पर लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
पति-पत्नी में बढ़ाएं प्यार
यदि पति पत्नी में आपस में अनबन रहती हो तो होली के दिन 5-5 रत्ती के 5 मोतियों का ब्रेसलेट पहनें। इससे कप्लस के बीच प्यार बढ़ेगा और झगड़े खत्म होंगे। तिजोरी में रखें चांदी का सिक्का
होली के दिन आप पीले कपड़े में चांदी का सिक्का और काली हल्दी को बांधकर ऑफिस या घर की तिजोरी में रख दें। इससे सालभर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
जेब में रखें काला रूमाल
इस दौरान पूरे दिन जेब में किसी काले रुमाल या काले कपड़े में काले तिल बांधकर रखें और रात को उसे जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे भी घर में धन लाभ होगा।