इस हस्त रेखा से जाने लड़कियों की लव लाइफ के राज

दिल की रेखा आपके रिलेशनशिप और आपकी लव लाइफ के बारे में कई छुपी हुई बातें बताती हंै। हृदय रेखा की स्थिति व्यक्ति के भीतर मौजूद रोमांटिक संभावनाओं को निर्धारित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस रेखा कि विभिन्न प्रकार की स्थिति द्वारा विपरीत लिंगों के बीच आकर्षण, प्रेम, रोमांटिक जीवन की प्रकृति, जीवन साथी कैसा होगा, प्रेम का बने रहना इत्यादि को समझा जा सकता है। अच्छे संबंधों मे बाधाओं का आना तथा वह बाधाएं किस कारण से आ रही हैं यह सभी कुछ इस रेखा से जाना जा सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं आपकी हार्ट लाइन के बारे में जो बताएंगी आपकी लव लाइफ से जुड़ी कई बातें।

*ह्र्दय रेखा की शुरुवात तर्जनी उंगली के नीचे हथेली को पार करते हुए कनिष्ठा पर समाप्त होती है। यह रेखा जीवनरेखा और मस्तिष्क रेखा के ऊपर हथेली के ऊपरी भाग पर स्थित होती है।

*यह रेखा रोमांटिक संभावनाओं, विपरीत लिंग के मध्य आकर्षण ,भावनात्मक स्थिरता और मनोवैज्ञानिक सहनशक्ति का विश्लेषण करने के लिए प्रयोग होती है। इसका आरंभ तीन महत्वपूर्ण स्थानों गुरु पर्वत के मध्य से ,पहली और दूसरी उंगलियों के बीच और शनि पर्वत के मध्य से होता है।

* विशेषज्ञ इस रेखा का विश्लेषण कर यह बता सकते है कि जीवन में प्रेम विवाह का योग है या नहीं।

*जिन जातकों के हाथों में गहरी और स्पष्ट हृदय रेखा हों जो तर्जनी या मध्यमा या गुरु या शुक्र पर्वत पर खत्म हो रही हो उन्हें जातक जीवन में अपार सफलता हासिल होती है और प्रेम संबंधों में कामयाबी मिलती है।

*अगर किसी जातक के हाथों में हृदय रेखा का अंत तर्जनी या मध्यमा के मूल यानि नीचे की तरफ झुका हो उनपर प्यार के मामलों में भरोसा नहीं करना चाहिए। ऐसे पुरुष या स्त्री बेहद कामुक और बेवफाई के भावों से युक्त होते हैं।

*कई लोगों की हृदय रेखा कटी फटी या उसमें शाखाएं निकली होती है। ऐसे में अगर रेखाएं ऊपर की तरफ हो तो यह शुभ संकेत हैं। लेकिन अगर यही रेखाएं नीचे की तरफ हों तो ऐसे लोगों की शादी टूट जाती है।

*अगर हृदय रेखा आपके मध्यम उंगली की तरफ जाती है तो एसाव्यक्ति ना सिर्फ बुद्धिमान होता है बल्कि महत्वाकांक्षी और स्वतंत्र भी होता है। यही नहीं ऐसा व्यक्ति दूसरो के लिए निस्वार्थ रखता है।

*अगर हृदय रेखा मध्यमा उंगली और तर्जनी उंगली के बीच में आती है तो यह अच्छी बात है क्यों की ऐसा व्यक्ति विचारशील, दयालु और भरोसेमंद होता है।

*अगर आपकी हृदय रेखा तर्जनी उंगली की तरफ जाती है तो इसका यह मलतब यह है कि आप किसी भी अवस्था में खुश रहेंगे फिर चाहे आप अकेले हों या शादी शुदा। ऐसे व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी को खुलके जीना पसंद करते हैं।

*अगर आपकी दिल की रेखा आपकी मिडिल फिंगर के बीच से शुरू होकर इंडेक्स फिंगर तक जाती है तो कहा जाता है कि ऐसा व्यक्ति रिलेशनशिप के मामले में बहुत विश्वास करने योग्य होता है। यही नहीं ऐसे लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं।

*अगर आपकी दिल की रेखा इंडेक्स फिगर से मिडिल फिंगर के बीच से शुरू हुई हो तो कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति शांत प्रकृति के लोग होते हैं।

*अगर आपकी दिल की रेखा बीच में से टूट रही हो तो कहा जाता है कि इससे लव लाइफ में व्यवधान हो सकता है।

जो भी आपने इस आर्टिकल में पड़ा वह बिल्कुल सही हैं। लेकिन फिर भी आप जब इन रेखाओं को ध्यान से देंखें और इनको अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। वह आपको इनकी पूर्ण रूप से जानकारी दे पायेंगें।