हल्‍दी दूर कर सकती हैं जीवन की कई समस्याएं, गुरुवार के दिन करें इससे जुड़े ये उपाय

आज गुरुवार हैं जो कि भगवान विष्‍णु और देव गुरु बृहस्पति को समर्पित होता हैं। आज के दिन की गई पूजा-अर्चना और व्रत से जीवन में शुभता का आगमन होता हैं। गुरुवार के दिन अधिकतर पीली चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही पीली चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन की कई तकलीफों को दूर करने का काम करेगी। हम बात कर रहे हैं रसोई के मसालों में काम ली जाने वाली हल्दी की जिसका धार्मिक महत्व भी बहुत होता हैं। कई बाधाओं से बचाते हुए आपके सौभाग्य को बढ़ाने का काम करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हल्दी के कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें गुरुवार के दिन किया जाए तो जीवन की कई समस्याएं दूर करने में मदद मिलेगी। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

देवगुरु बृहस्‍पति को प्रसन्‍न करने के लिए


देवगुरु बृहस्‍पति को प्रसन्‍न करने के लिए गुरुवार के दिन चने की दाल, हल्‍दी, पीले वस्‍त्र, बेसन के लड्डू किसी योग्‍य ब्राह्मण को दान करें। इसके साथ ही गुरुवार को केले की जड़ में हल्‍दी छिड़कने से आपके रुके हुए कार्य बनना शुरू हो जाते हैं।

काम की रूकावट दूर करने के लिए


कुछ लोगों के काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या फिर उनके हर काम में रुकावट आती रहती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो गुरुवार के दिन केले की जड़ पर थोड़ी सी हल्दी छिड़क दें। इससे भी आपको लाभ मिलेगा।

नजर दोष दूर करने के लिए

नजर दोष को दूर करने के लिए आप कपड़े के छोटे से टुकड़े को हल्दी से पीला कर लें और उसमें कुछ अजवाइन डालकर काले धागे से उसे बांध दें। इसके बाद इस धागे को जिस व्यक्ति को नजर दोष लगा है उसे पहना दें। हफ्तेभर बाद आपको इसे बहते जल में प्रवाहित करना है। ऐसा करने से नजर दोष का प्रभाव व्यक्ति पर से कम हो जाता है।

बिजनेस की तरक्की के लिए


यदि बिजनेस आपका मंदा चल रहा है, तो उसमें उन्नति के लिए आप बुधवार को काली हल्दी और केसर में पानी मिलाकर घोल दें। फिर उससे तिजोरी पर स्वास्तिक बनाएं। नियमित रूप से पूजा करें। धीरे-धीरे समस्याएं दूर होंगी और बिजनेस में उन्नति होगी।

आर्थिक संकटों को दूर करने के लिए


आर्थिक संकटों को दूर करने और भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न करने के लिए गुरुवार को हाथ में हल्‍दी और अक्षत लेकर विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें। सच्‍चे मन से यह कार्य करने और मन में अच्‍छा भाव रखने से आपको आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलेगी और आपके सभी कार्य बिना बाधा के पूरे होंगे।

वैवाहिक बाधा दूर करने के लिए

विवाह में हल्दी शुभता का प्रतीक है। जिनका किसी कारणवश विवाह नहीं हो रहा है, तो वे लोग स्नान के बाद पूजा करें और हल्दी का तिलक माथे पर लगाएं। विवाह का योग बनने लगेगा। इसके लिए आप गुरुवार को गणेश जी को हल्दी अर्पित कर सकते हैं, यह भी लाभकारी उपाय है।

दांपत्‍य जीवन में खुशहाली के लिए


अगर आप चाहते हैं आपके परिवार में खुशियां बनी रहें और आपके पति भी आपसे प्रसन्‍न रहें तो गुरुवार के दिन पूरे शरीर पर हल्‍दी का उबटन लगाएं। उसके बाद हल्‍दी मिले जल से स्‍नान करने से आपके जीवन में खुशहाली के साथ दांपत्‍य संबंधों में मिठास बढ़ती है।

पैसों की कमी दूर करने के लिए

गुरुवार के दिन हल्‍दी की साबुत पांच गांठ लेकर उसे लाल कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और उसे अपने धन के स्‍थान पर रख देने से आपके घर में पैसों की कमी दूर होने लगेगी और मां लक्ष्‍मी आप पर मेहरबान हो जाएंगी। हर महीने इस हल्‍दी को किसी पवित्र स्‍थान पर गाढ़ दें और फिर दूसरी हल्‍दी की गांठें रख दें।