मां लक्ष्मी को समर्पित होता हैं शुक्रवार, इन 10 काम से घर में होगा धन का आगमन

आज शुक्रवार का दिन हैं जो कि हिन्दू धर्म में मां लक्ष्मी को समर्पित होता हैं और आज के दिन पूजन करते हुए मां लक्ष्मी से आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं कि घर में बरकत बनी रहे। यह दिन शुक्र ग्रह से भी संबंधित होता हैं। आज के दिन किए गए उपाय आपके जीवन में धन, ऐश्वर्य, सुंदरता और सुख-समृद्धि लेकर आते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ ही शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- शुक्रवार के दिन सुबह स्नान के पश्चात सफेद वस्त्र धारण करके मां लक्ष्मी को प्रणाम करें और उनके विविध श्री स्वरूपों के दर्शन करके कमल पुष्प चढ़ा कर पूजन करें तथा श्री सूक्त का पाठ करें। यह घर में सुख-समृद्धि लाने का सबसे आसान उपाय है।

- शुक्र ग्रह अगर कुंडली में कमजोर हो तो शुक्रवार को गाय का शुद्ध घी मंदिर में दान करने से शुक्र बलशाली बनेंगे तथा धनलाभ मिलेगा।

- पति-पत्नी का रिश्ता तनावपूर्ण हो गया है तो शुक्रवार के दिन प्रेमपूर्ण पक्षी जोड़े की तस्वीर या चित्र अपने बेडरूम में लगाएं। इससे रिश्ते मजबू‍त होंगे।

- अगर नौकरी, व्यापार या किसी अन्य कार्य में अवरोध आ रहा हैं तो शु्क्रवार को काली चींटियों को शक्कर खिलाएं, इससे आपकी बाधा दूर होगी।

- हर शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करें। शुक्रवार का व्रत रखें, शुक्र के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए यह कार्य लाभदायी होगा।

- प्रति शुक्रवार को एक नियमित समय पर श्री सूक्त का पाठ करें, इससे जहां शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी, वहीं कुछ ही समय में लाभदायी परिणाम भी मिलने लगेंगे, घर में धन का आगमन शुरू हो जाएगा।

- शुक्रवार को माता लक्ष्मी तथा श्री विष्णु का पूजन पूरे श्रद्धा भाव से करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीष देती हैं तथा धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं, व्यापार चल निकलता है तथा नौकरी में दिन-प्रतिदिन उन्नति होती है।

- शुक्र की शांति तथा लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को सफेद और गुलाबी रंग के वस्त्र पहनना शुभ फलदायी रहेंगे। जहां तक हो सके इसी रंग के रूमाल का भी इस्तेमाल करें।

- पुरुष हो महिला अपने प्रेमी, पति और पत्नी का सम्मान करें। इतना ही नहीं अन्य महिलाओं के प्रति भी सम्मान की भावना और दृष्टि रखें इससे आप शुक्र ग्रह के हानिकारक प्रभावों से तो बचेंगे ही तथा धन-वैभव के कारक शुक्र आपके सभी सुखों में वृद्धि करेंगे।

- देवी लक्ष्मी के मंदिर में शुक्रवार के दिन कमल पुष्प, शंख, कौड़ी, कमलगट्‍टे या माला, मखाने या बताशे यह चीजें देवी मां अर्पित करने से भी जीवन में धनलाभ के प्रबल योग बनते हैं।