हर व्यक्ति का अपने खुद के घर का सपना होता हैं जिसे पूरा करने के लिए वह कड़ी मेहनत करता हैं। व्यक्ति की अपने घर को लेकर चाहत होती हैं कि वह ऐसा घर बनाए जहां सुख-शांति के साथ रह सकें। लेकिन वास्तु में कई ऐसी जगहें बताई गई हैं जहां घर नहीं बनाना चाहिए क्योंकि ये आपके जीवन में दिक्कतें लेकर आती हैं। तो आइये जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां पर घर नहीं बनवाना चाहिए।
नौकरों के रहने के स्थान पर
कहते हैं कि हम जैसा अन्न खाते हैं हमारा मन भी वैसे ही व्यवहार करने लगता है। मसलन अगर हम सात्विक भोजन करेंगे तो मन में अच्छी भावनाओं का जन्म होगा वहीं तामसिक भोजन हमारे मन को गलत कार्यों की ओर प्रेरित करता है। ठीक इसी तरह हम जिस वातावरण में रहते हैं हमारे व्यवहार में भी वही दिखाई देता है। यही वजह है कि भविष्यपुराण में ऐसी जगह रहने की मनाही है जहां नौकर रहते हों। ऐसी जगहों पर रहने से व्यक्ति के व्यवहार में भी धूर्तता आने लगती है।
मांस-मदिरा बेचने के स्थान पर
भविष्यपुराण कहता है जिस स्थान पर मांस-मदिरा की दुकान हो या उसकी खरीद-फरोख्त होती हो उस स्थान पर भी घर नहीं लेना चाहिए। इन जगहों पर नकारात्मक शक्तियों का वास होता है। ऐसे में इन स्थानों पर बनाए गये घर में तमाम तरह की मुश्किलें आती ही रहती हैं। तो जब भी घर लेने जाएं इन जगहों का ख्याल रखें।
मंदिर-यज्ञशाला के मार्ग पर
भविष्यपुराण के मुताबिक कभी भी मंदिर के मार्ग पर या फिर यज्ञशाला यानी कि जहां पर यज्ञ-हवन का आयोजन होता हो तो ऐसी जगह पर घर का निर्माण नहीं करवाना चाहिए। अन्यथा तमाम दिक्कतें आती हैं। इस संबंध में यह तर्क दिया जाता है कि यज्ञशाला में नियमित रूप से हवन-पूजन होता है लेकिन घर बनने के बाद वहां पर पूजा-पाठ बंद हो जाता है। इससे उस स्थान पर नकारात्मक शक्तियों का वास होने लगता है जिसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है।
चौक पर नहीं बनवाना चाहिए घर
भविष्यपुराण में बताया गया है कि किसी भी चौक पर कभी भी घर नहीं बनवाना चाहिए। क्योंकि वहां पर हमेशा ही वाहनों का आवागमन रहता है। इससे हमेशा ही शोर-शराबे की दिक्कत होती है। कहा जाता है कि इसके चलते जिंदगी में भी शोर ही शोर यानी कि दिक्कतें ही दिक्कतें रहती हैं।
शहर की सीमा समाप्त पर
भविष्यपुराण के अनुसार नगर के द्वार यानी कि जहां पर शहर की सीमा समाप्त हो रही हो। वहां पर घर बनवाने से बचना चाहिए। इसके पीछे यह तर्क दिया जाता है कि शहर की सीमा पर आपातकालीन सुविधाएं मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा चोरी आदि का भी डर रहता है। यानी कि ऐसी जगह पर बना घर मुसीबत के समय और मुसीबत बढ़ा सकता है।