इन चीजों में गड़बड़ी होना देता हैं शुभ संकेत, जानें इनके बारे में

इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में अक्सर ना चाहते हुए भी कई काम बिगड़ ही जाते हैं क्योंकि जल्दबाजी के चक्कर में काम का बिगड़ना स्वभाविक हैं। कई बार चीजें हाथ से गिर जाती हैं तो कई बार कुछ टूट जाता हैं और हम उससे जुड़ा कुछ वहम अपने मन में पैदा कर लेते हैं कि कुछ अशुभ होना वाला हैं। ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि जरूरी नहीं जब भी कभी कोई काम बिगड़े तो वो अशुभ ही हो। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिगड़े हुए काम के बारे में बताने जा रहे हैं जो शुभ संकेत देते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

नमक का गिरना

नमक खाना बनाने के साथ-साथ नज़र उतारने के भी काम आता है लेकिन किसी कारणवश यह हाथों से गिर जाएं तो इसे अपशगुन माना जाता है मगर इंग्लैंड में लोकविश्वास है कि गिरे नमक में से एक चुटकी लेकर बाएं कंधे की ओर से पीछे फेंक देने पर अपशगुन नहीं होता।

चप्पल का टूटना

अगर आपकी चप्पल बहुत पुरानी या आम भाषा में कहें कि घिस कर टूट गई है तो इसे शुभ माना जाता है। लोगों की इस बारे में सोच है कि चप्पल के घिसकर टूटने से उनके दुख भी टूट कर नष्ट हो जाते हैं।

दूध का उबलना

अक्सर लोग दूध के उबल कर गिर जाने पर चिंता करने लगते है और परेशान हो जाते हैं लेकिन इसके लिए एक धारणा है कि दूध अगर उबलकर सीधा जमीन पर गिरे तो उसे शुभ माना जाता है और अगर गैस की फ्लैम को छुएं तो वो अशुभ माना जाता है।

शीशे का टूटना

कांच टूटने पर लोग इसे अपशगुन समझने लगते है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार कांच का टूट कर गिरना शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक कांच आप पर आने वाली बला को खुद पर लेकर टूट जाता है लेकिन याद रखें कि टूटे हुए कांच को जितना जल्दी हो सके बाहर फेंक दे क्योंकि ऐसा करने से कांच के साथ-साथ आप पर आने वाली बला भी कांच के साथ ही घर से बाहर चली जाएगी।