वेलेंटाइन पर पाए अपना मनचाहा प्यार इन ज्योतिषीय उपायों से

वेलेंटाइन डे को अब कुछ ही दिन बचे हैं और सभी चाहते हैं कि उनको इस दिन अपना मनचाहा प्यार मिल जाये। इसके लिए वे हर तरह से अपने प्यार को इम्प्रेस करने में लगे रहते हैं। लेकिन इसी के साथ व्यक्ति को ज्योतिषीय उपाय भी करने चाहिए, जिससे कि मनचाहे प्यार को पाने की प्रायिकता में इजाफा हो। इस वेलेंटाइन आप अपना मनचाहा प्यार हासिल कर सकें इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* प्रेमी युगल को शनिवार और अमावस्या के दिन नहीं मिलना चाहिए। इन दिनों में मिलने से आपस में किसी भी बात पर विवाद हो सकता है। एक दूसरे की कोई भी बात बुरी लग सकती है तथा प्रेम संबंधोंं में सफलता मिलने में संदेह हो सकता है।

* प्रेमी युगल को यह प्रयास करना चाहिए कि शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें। जिस शुक्रवार को पूर्णिमा हो वह दिन अत्यंत शुभ रहता है इस दिन मिलने से परस्पर प्रेम व आकर्षण बढ़ता है।

* कोई भी सोमवार को दुर्गा मां के मंदिर में जाएं। उनकी पूजा करें। पूजा में विभिन्न सामग्री के साथ सिंदूर को अवश्य चढ़ाएं। इस सिंदूर को अपने पास रखें और अपने तथा अपने प्यार के मस्तक पर लगाएं। खोया प्यार पाने का यह टोटका बड़ा ही कामयाब है।

* श्रीकृष्ण की आराधनाः प्रेम की चाहत, प्रेमिका की निष्ठा, सच्चाई और भावनात्मक माधुर्यता बनाए रखने के लिए भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में बांसुरी के साथ पान अर्पित करना चाहिए। ऐसा तब तक करना चाहिए जबतक कि प्रेमिका प्रेम को स्वीकार ने कर ले। या कहें दिल को प्रेमिका के प्रेम का एहासास न हो जाए।

* भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा के प्रेममय तस्वीर का ध्यान कर मंत्र ओम हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः का जाप करने से मनचाहा प्रेम विवाह संपन्न हो जाता है। इस मंत्र के जाप के बाद भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर शहद का छिड़काव करें।

* सफ़ेद वस्त्र धारण करके किसी भी धार्मिक स्थान पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र अर्पित करके अपने प्रेम की सफलता के लिए सच्चे मन से प्रार्थना करें निश्चय ही लाभ होगा।

* लड़के को प्रेम में सफलता के लिए पन्ना की अंगूठी धारण करना चाहिए इससे प्रेयसी के मन में प्रबल आकर्षण बना रहता है।

* अपने प्रियतम/प्रेयसी को हीरा भेंट करना बहुत ही शुभ होता है, हीरे के स्थान पर अमरीकन डायमण्ड भी उपहार में दे सकते हैं लेकिन याद रहे वह काला या नीला न हो।