मिथुन राशिफल 7 फरवरी: आज प्रात: से ही मन में बहुत उत्साह रहेगा

आज प्रात: से ही मन में बहुत उत्साह रहेगा। आप किसी नए मामले में पहल करेंगे और उसे समय पर साध लेने की कोशिश करेंगे। दोपहर में बहुत ही ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी और किसी समस्या को मुश्किल से ही हल कर पाएंगे। अचानक आए हुए खर्चे को लेकर मन ही मन बहुत परेशान रहेंगे। ऋण का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा और भुगतान के लिए धन उपलब्ध नहीं हो पाएगा। कानूनी विवाद से बचकर रहें, परेशानी हो सकती है। आप चाहें तो यात्रा कर सकते हैं परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा से परहेज करें। शत्रुओं को लेकर आप मन ही मन चिंतित रहेंगे, चाहकर भी कोई उपाय नहीं कर पाएंगे। व्यवसाय में स्थितियां थोड़ी सी कठिन रहेंगी और आपको लाभ कमाने के लिए किसी न किसी नए उपाय पर काम करना ही पड़ेगा