कामकाज की शैली में परिवर्तन आ सकता है। आप कोई काम करते-करते अचानक अपना रुख बदलेंगे। दोपहर के बाद अचानक किसी एक काम को छोडक़र दूसरे काम में जुट जाएंगे। आज एक जगह टिक कर काम करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। खर्चे होंगे और उन खर्चों को वसूल करने के लिए आप देर रात तक काम करेंगे। बाहर के शहरों से आय बढ़ सकती है या आपके कामकाज का विस्तार हो सकता है। व्यापार में आपके आस-पास चल रहे षडय़ंत्र से सावधान रहें। किसी नजदीक के व्यक्ति को आपकी प्रगति रास नहीं आ रही है। यात्रा लाभ दे सकती है परन्तु उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करें। माता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहेंगी तो पिता को व्यवसाय में चल रही कठिनाइयों के होते हुए भी आज का दिन ठीक जा सकता है।
Holi 2020 : क्यों किया जाता हैं होलिका दहन? जानें पौराणिक कथा Holi 2020 : होलिका दहन के दिन करें ये 5 काम, जीवन की बाधाएं होगी दूर शरीर में मौजूद हर तिल का होता है विशेष अर्थ, जानें यहां