आज यात्रा का त्याग कर दें। यात्रा में कष्ट हो सकता है परंतु अपनी जगह पर बैठकर अच्छा काम करने का लाभ मिल सकता है। संतान के लिए आज का दिन शुभ है और वे आपके काम-काज में हाथ बटाएंगें। घर में थोड़ा कलह सा वातावरण रहेगा जिसे आपको ही ठीक करना होगा। ऋण का दबाव बना हुआ है। भूमि संबंधी मामलों में विवाद सा ही रहेगा और आपको समझ में नहीं आएगा कि क्या करें और क्या ना करें? निकट परिवार में दावत में जाना पड़ सकता है। कुटुंब-कबीले में विवाद की सी स्थिति बनी रहेगी, आप उसमें चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। भाई-बहिनों की तरफ से पर्याप्त सहयोग मिलेगा। वास्तु के अनुसार इस तरह रखें अलमारी, धन-दौलत में होगी वृद्धि कड़ा बदल सकता हैं आपकी किस्मत, जानें इसके फायदे और नुकसान गणेशजी भरेंगे सुख-समृद्धि से आपका जीवन, करें ये 5 आसान उपाय वॉटर फाउंटेन बनाएगा आपके जीवन को खुशहाल, जानें इसके फेंगशुई नियम