मिथुन राशिफल 17 फरवरी: खर्चा बहुत अधिक होगा

यात्रा करने का अवसर मिल सकता है परंतु परेशानियां अधिक रहेगी और वाहन खराब होने का डर रहेगा। आज किसी कारण से आलोचना सुनने को मिलेगी और आप मनचाह काम नहीं करेंगे। सरकारी लोगों से काम-काज निकालने में बाधा आएगी। कानूनी समस्याओं का समाधान अवश्य करें परंतु जल्दबाजी करना ठीक नहीं है। काम-काज के विस्तार में अधिक रूचि लेंगे। खर्चा बहुत अधिक होगा। आर्थिक लाभ के लिए किसी नए मार्ग की तलाश करना अच्छा रहेगा। आज काम के घंटे बहुत ज्यादा रहेंगे, थकान ज्यादा रहेगी अत: किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने का विचार त्याग सकते हैं। लेन-देन में आप थोड़ा सा ज्यादा ध्यान देंगे जिसके कारण समस्याओं में कम आएगी। दांपत्य जीवन के लिए दिन कठिन है परंतु यदि आपने समझदारी से काम लिया तो शांति बनी रह सकती है।

17 फरवरी राशिफल: इन 6 राशि वालों को करना पड़ेगा संघर्ष, यात्रा ला सकती हैं परेशानियां

विवाह में देरी होने पर आजमाए गोमती चक्र का यह उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

सास-बहू के मन-मुटाव को दूर करेंगे ये वास्तु उपाय, होगा झगड़ों का निपटारा