आज का दिन बहुत शानदार है। आपका भाग्य फलेगा और कई काम-काज संपादित कर पायेंगे। आज छोटे कार्य अधिक संख्या में होंगे। संतान के लिए आज का दिन बहुत शानदार है, उनकी कोई उपलब्धि सामने आ सकती है। संतान में आत्म-विश्वास बढ़ेगा। शत्रुओं के परेशान होने का समय आ गया है। सूर्य, राहु आपके विरोधियों को परास्त कराना चाहते हैं। जीवनसाथी के लिए आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि वे ना केवल अच्छा कार्य करेंगे बल्कि उनके नाम से कार्यों में अच्छा लाभ होगा। आज आर्थिक लाभ औसत से अधिक होगा परंतु अनुचित कार्यों पर भी धन खर्च हो सकता है। रंग पंचमी 2020 : जानें इसे मनाने का पौराणिक महत्व और परंपरा
शीतला अष्टमी 2020 : जानें इसका महत्व, पूजा विधि और मंत्र