इन्सान की जिन्दगी में रिश्ते सभी महत्वपूर्ण होते है लेकिन दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खास होता है। जिस बात को कहने उसे शर्म या झिझक महसूस होती वही दोस्त से बिना हिचकिचाए बोल देता है। दोस्त से अपने दिल की हर बात को साझा कर लेता है। दोस्ती का रिश्ता प्यार, विश्वास पर टिका होता है। आज हम आपको बतायेंगे आपकी राशि के अनुसार आप किस तरह के दोस्त है तो आइये जानते है इस बारे में....
* मेष राशि
मेष राशि के व्यक्ति जिससे एक बार दोस्ती कर लेते हैं, उसे हर हाल में निभाते हैं। अपने दोस्त की मदद करने में यह कभी नहीं हिचकिचाते। जब भी दोस्ती में इनकी जरूरत पडती है ये बिना सोचे समझे दोस्त का साथ देने निकल पड़ते है।
* वृषभ राशिवृषभ राशि के लोग कम ही दोस्त बनाते हैं लेकिन इनके जितने भी दोस्त होते है, उनको हमेशा साथ लेकर चलते है। बुरी संगत वाले दोस्तों के साथ रहना पसंद नही करते है।
* मिथुन राशिइस राशि के लोग मुश्किल से ही किसी के साथ दोस्ती करते है और कर लेते है तो इमोशनली जुड़ते है।
* कर्क राशिइस राशि के लोग दिल के बड़े साफ होते हैं। अपने दोस्तों के प्रति बहुत सच्चे होते हैं। साथ ही यह भुलक्कड़ स्वभाव के कारण कभी कभी अपने दोस्त से किए वादे को भूल जाते है।
* सिंह राशिसिंह राशि के लोग बहुत अच्छे दोस्त बनते हैं। यह दोस्तों से मिलने और उनका फोन उठाते समय बहाने नहीं बनाते है। अपने दोस्तों के लिए दिल में हमेशा प्यार रखते हैं।
* कन्या राशिकन्या राशिके व्यक्ति सच्चे और अच्छे दोस्तो के साथ दोस्ती करना पसंद करते है और जिन लोगो की दोस्ती पसंद नही होती है उनसे दूर रहते हैं।
* तुला राशि इस राशि के लोगों का व्यवहार काफी अच्छा होने के कारण लोग इनकी और आकर्षित होते है। यहीं वजह है कि अधिकतर लोग इनसे दोस्ती करना चाहते है।
* वृश्चिक राशिवृश्चिक राशि के लोग देख-परख कर दोस्ती करते हैं लेकिन फिर भी कई बार ऐसे दोस्त बन जाते है जो इनकी अपेक्षाओ पर खरे नही उतरते है जिस वजह से यह दोस्त बनाना कम पसंद करते है।
*धनु राशिधनु राशि के व्यक्ति ऐसे दोस्त होते हैं जो अपने दुखी दोस्त के चेहरे पर भी मुस्कान ला देते है। इनका स्वभाव काफी हंसमुख और मनमौजी होता हैं।
* मकर राशिइस राशि के व्यक्ति बहुत से दोस्त बनाते हैं और सभी से गहरी दोस्ती निभाते हैं।
* कुंभ राशिइस राशि के लोग मतलबी होते है इसलिए दोस्त भी ऐसे बनाते है जिनसे अपना मतलब निकलवा सके।
* मीन राशिमीन राशि के व्यक्ति का दिल अपने दोस्तों के लिए इतना बड़ा होता है कि ये उनके लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं और अपने दोस्तों को कभी निराश नहीं होने देते।