आज शुक्रवार का दिन हैं जो कि हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी को समर्पित होता हैं। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं आती हैं और आपको किसी प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता हैं। वहीँ शुक्र ग्रह मनुष्य के जीवन में सुंदरता, सद्भाव, गहरी भावनाओं और सहानुभूति को प्रेरित करने की अपार शक्ति रखता है। ऐसे में आज का दिन ज्योतिषीय उपायों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं जिन्हें कर आप कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत करने के साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हुए अपने जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति करेंगे। तो आइये जानते हैं शुक्रवर के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में...
काली चीटिंयों को शक्करशुक्रवार के दिन काली चीटिंयों को शक्कर डालने से रुक रहे काम बन जाते हैं। अगर आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है तो 11 शुक्रवार तक काली चीटियों को शकर के दानें डालें।
शुक्रवार को करें इन मंत्रों का जापयदि किसी जातक के विवाह में शुक्र दोष के कारण समस्या आ रही है तो इसके प्रभाव को कम करने के लिए उसे सफेद वस्त्र पहनकर ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र का 5, 11 या 21 माला का जाप करने से शुक्र प्रबल होता है।
श्रीसूक्त का करें पाठ यदि किसी जातक की कुंडली में शुक्र कमजोर स्थिति में विद्यमान है तो उसे शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करने के साथ श्री सूक्त और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। इस उपाय को करने से जातक की धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनती है।
शुक्रवार को करें इन वस्तुओं दानशुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह से संबंधित चीजों का दान करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तुओं को शुक्रवार के दिन शुक्र की होरा और इसके नक्षत्रों यानी भरणी, पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वषाढ़ा के समय दान करना चाहिए। दान करने वाली वस्तुओं में दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंगीन कपड़े, चांदी, चावल हो सकते हैं।
मां लक्ष्मी को अर्पित करें लाल वस्त्र कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन मां महालक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल रंग के वस्त्र अर्पित करना शुभ होता है। यदि आप सुहागिन हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को सुहाग का सामाना अर्पित करें। इसमें लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चूड़ियां और लाल चुनरी शामिल है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
तिजोरी से जुड़ा उपाय शुक्रवार के दिन एक लाल रंग के कपड़े में सवा किलो चावल रखें और ध्यान रहे कि चावल का एक भी दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। इसके बाद चावल की पोटली को हाथ में लेकर ‘ओम श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का पांच माला का जाप करें। फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का लाभ होता है।
करें ये रुद्राक्ष धारणशुक्रदेव की कृपा चाहते हैं तो आप 6 मुखी या 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करें। ऐसा करने से शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और आपको आर्थिक संपन्नता भी प्रदान होगी।