नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला हैं और सभी ओर इसकी रौनक देखी जाने लगी हैं। इन नौ दिनों में सभी भक्तगण मातारानी के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं और आस्था प्रकट करते हुए व्रत रखते हैं। सभी चाहते हैं कि मातारनी व्रत से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ती करें। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि व्रत से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जाए, तभी व्रत का पूरा फल मिल पाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए नवरात्री व्रत के दौरान ध्यान रखी जाने वाली बातों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
- नौ दिन का व्रत रखने वालों को नाखून, दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए।
- नवरात्रि में कलश स्थापना, माता की चौकी का आयोजन और अखंड ज्योति जला रहे हैं तो घर खाली न छोड़ें।
- व्रत (Fast) रखने वालों को काले कपड़े, बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग आदी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- किसी के बारे में भूलकर भी बुरी सोच ना रखें। अपनी बोली से किसी को दुख न पहुंचाए। न ही किसी के लिए कुछ बुरा करें।
- पूरे नौ दिन मांसाहार से दूरी बनाए रखें। व्रत रखने वाले फलाहार खाएं, जो व्रत में न हों वो शाकाहार भोजन खाएं।
- माता को मखाने का हलवा खिलाएं। प्रसाद में तुलसी के पत्ते का प्रयोग करें। पूजन में मां के विशेष मंत्रों व कवच का पाठ करें।
- व्रत करने वाले खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।
- नवरात्रि व्रत में दिन में नहीं सोना चाहिए। वहीं शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।