Mahashivratri 2022 : शिवलिंग पर चढ़ाया हर फूल देता हैं विशेष लाभ, जानें इसके बारे में

कल 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाना हैं जिसको लेकर अभी से तैयारी देखने को मिल रही हैं। मंदिरों से लेकर घरों में भक्त शिव के इस महापर्व को मनाते हुए भोलेनाथ का आशीर्वाद पाना चाहते हैं। इस दिन शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर भक्तों में अपनी मनोकामनाओं के पूरा होने की आस रहती हैं। इस दिन शिवलिंग पर कई तरह के फूल चढ़ाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर चढ़ाए गए है फूल का एक विशेष महत्व होता हैं और उसी अनुरूप आपकी मनोकामना पूर्ण होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जिक्र शिवपुराण में मिलता हैं और इन्हें भगवान शिव को अर्पित करने से मन चाहे फल की प्राप्ति होती है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

चमेली के फूल

शिवपुराण में बताया गया है कि यदि कोई मनुष्य वाहन सुख पाना चाहता है यानी वाहन खरीदना चाह रहा है लेकिन बात हर बार बनते-बनते रह जाती है, तो उन्हें भगवान शिव को चमेली के फूल अर्पण करने चाहिए। चमेली के फूल अर्पित करने से जीवन में सुखों की प्राप्ति होती, वाहन सुख मिलता है ऐसी धार्मिक मान्यताएं कहती हैं।

गुलाब के फूल

सभी देवी देवताओं को गुलाब के फूल अत्यंत प्रिय हैं। देवी लक्ष्मी को प्रत्येक शुक्रवार को गुलाब अर्पित करने से धन समृद्धि मिलती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को गुलाब का फूल अर्पित करने से व्यक्ति की सेहत अच्छी रहती है साथ ही आयु लंबी और खुशहाल जीवन की प्राप्ति होती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर निरोग काया के लिए भगवान शिव को आप भी गुलाब अर्पित कर सकते हैं।

धतूरे का फूल


भगवान शिव को धतूरा अत्यंत प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा धतूरे के फल और फूलों के बिना अधूरी है। मान्यता है कि भगवान शिव पर धतूरे का फल और फूल चढ़ाने से मनुष्य को दुखों से छुटकारा मिलता है। शिव पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि जो दंपत्ति संतान प्राप्ति की मनोकामना रखते हैं यदि वह धतूरे का फूल या फल चढ़ाए तो उनकी मनोकामना जल्द पूरी होती है।

बेले के फूल


कहते है कि जिन लोगों के विवाह के योग नहीं बन रहे हैं उन्हें महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। शिवपुराण में बताया गया है कि यदि इस दिन आप बेले के फूलों से भगवान शिव का पूजन करते हैं तो सुयोग्य और समझदार जीवनसाथी मिलता है। विवाह का योग प्रबल होता है।

लाल और सफेद आंकड़े के फूल

शिवपुराण में बताया गया है कि भगवान शिव को लाल और सफेद आंकड़े के फूल प्रिय है। यदि आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पूजन करने के लिए लाल या फिर सफेद आंकड़े के फूल का इस्तेमाल करते हैं तो मोक्ष की प्राप्ति होती है।

हरसिंगार और दूर्वा


महाशिवरात्रि के दिन हरसिंगार के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से सुख और संपत्ति में वृद्धि होती है। कहा जाता है कि हरसिंगार के फूलों से घर का वास्तु भी ठीक होता है। इनकी महक से घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है। साथ ही यदि भगवान शिव के पूजन में दूर्वा का इस्तेमाल किया जाए तो मनुष्य की आयु बढ़ती है।

अलसी के फूल


शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव की पूजा अर्चना में अलसी के फूलों का काफी महत्व है। भक्त महाशिवरात्रि के दिन इसे भगवान शिव को जरूर अर्पित करें। पुराण में बताया गया है कि इसे भगवान शिव को अर्पित करने से पापों से मुक्ति मिलती है और मनुष्य भगवान विष्णु को भी प्रिय होता है। ऐसा व्यक्ति सद्गति को प्राप्त करता है।