सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक़ इंसान के शरीर में हुई किसी भी हलचल का उसके आने वाले समय का संकेत होता हैं। आपने कई बार देखा होगा कि शरीर के कई अंग अक्सर फड़कने लगते हैं जो कि कई संकेत देते हैं। आपने आंखों के फड़कने के बारे में तो सुना ही होगा कि आंख फड़क रही हैं तो कुछ बुरा होना वाला हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जो आने वाले अच्छे समय की ओर इशारा करते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
अगर सिर के आगे का हिस्सा फड़के तो
सिर के आगे का भाग फड़कने लगा है तो संभव है कि आपको नौकरी में प्रमोशन मिले या मान सम्मान की प्राप्ति होने वाली। यह आपके स्थान परिवर्तन का भी सूचक माना गया है। अर्थात सिर के आगे का हिस्सा भी फड़के तो समझना यह शुभ संकेत है। अगर हाथ के हिस्से में फड़के अंग
अगर आपके हाथ फड़कने लगे हैं तो आपको खुश हो जाना चाहिए क्योंकि आपको कहीं से धन मिलने वाला है और आप धनवान बनने वाले हैं। सामुद्रिक शास्त्र में हाथ का फड़कना भी शुभ संकेत होता है।
अगर छाती के हिस्से में फड़कता है अंग
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार छाती का फड़कना विजय का संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आप जल्द ही किसी कार्य में विजय होने वाले हैं। यह भी आपके लिए शुभ संकेत होता है।अगर सिर के किसी हिस्से में फड़कता है अंग
अगर आपका सिर फड़कता है तो समझ लीजिए आपको जल्द ही जमीन या मकान का लाभ मिल सकता है यानी आप जल्दी ही जमीन या मकान खरीदने की योजना बना सकते हैं। साथ ही इसमें आपके सफल होने की भी संभावना होगी। सिर का फड़कना शुभ माना जाता है।