भारत में हर त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं, जिसमें से एक है विजयादशमी का त्योहार। नवरात्रि के समाप्त होने के अगले दिन यह त्योहार मनाया जाता हैं,जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता हैं। भगवान श्रीराम ने रावण को परस्त कर उसका वध किया था। अपने मन के पाप को नाश करने के उद्देश्य से हर साल रावण का दहन किया जाता हैं। आज हम आपको दशहरे के त्योहार से जुडी कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* भगवान राम-सीता और हनुमान की पूजा-अर्चना की जाती है।
* विजयादशमी पर शमी वृक्ष का पूजन किया जाता है।
* रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र से भगवान शिव की आराधना की जाती है।
* इस दिन करोड़ों रुपए के फूलों की बिक्री होती है और लोग अपने घर के दरवाजे फूलों की मालाओं से सजाकर उत्सव मनाते हैं।
* इस दिन लोग अपनी-अपनी क्षमतानुसार सोना-चांदी, वाहन, कपड़े तथा बर्तनों की खरीददारी करते हैं।
* इस दिन देशभर में रावण के पुतले बनाकर जगह-जगह जलाए जाते हैं।
* दशहरे के दिन शहर-कस्बों और गांवों में श्रीराम-सीता स्वयंवर प्रसंग, रामभक्त हनुमान का लंकादहन कार्यक्रम, रामलीला का बखान करते हुए राम-रावण युद्ध के साथ रावण दहन किया जाता है।
* इस दिन खासतौर पर गिलकी के पकौड़े और गुलगुले (मीठे पकौड़े) बनाने का प्रचलन है।
* रावण दहन के बाद एक-दूसरे के घर जाकर, गले मिलकर, चरण छूकर बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है और साथ ही शमी पत्तों को एक-दूसरे को बांटा जाता है। यह पावन त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है।