फेंगशुई की मदद से दूर करें जॉब की सभी चिंताएं, अपनाए ये टिप्स

लॉकडाउन के इस समय में कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ हैं और कई व्यापार बंद होने की कगार पर आ गए हैं। ऐसे में अपनी स्थिति को सँभालने के लिए मेहनत के साथ किस्मत भी जरूरी होती हैं। ऐसे में आपकी मदद करेगा फेंगशुई। जी हाँ, फेंगशुई में कई ऐसी बातें बताई गई हैं जो जॉब की सभी चिंताओं को दूर करना का काम करती हैं। आज हम आपको कुछ फेंगशुई टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से नौकरी या व्यवसाय की समस्या में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। तो आइये जानते हैं इन फेंगशुई टिप्स के बारे में।

फेंगशुई ड्रैगन

अगर आपको उच्‍चाधिकारियों और सहयोगियों से बेवजह की टेंशन म‍िल रही हो। आपके बेहतर प्रदर्शन के बावजूद आपके कार्य में जबरन कमियां ग‍िनवाई जाती हों तो फेंगशुई का पारंपर‍िक इलाज करें। यानी क‍ि अपने ऑफिस में आप फेंगशुई का ड्रैगन रख लें। बता दें कि यह पुरुष ऊर्जा का एक उत्कृष्ट प्रतीक है। जब भी फेंगशुई ड्रैगन खरीदें तो ध्‍यान रखें कि उसके पंजे में मोती या एक क्रिस्टल जरूर लगा हो। यह आपके कार्यक्षेत्र में तरक्‍की लाता है। साथ ही बेवजह की टेंशन भी दूर करता है।

फेंगशुई हाथी

फेंगशुई में प्रगति का प्रतीक हाथी अपने कार्यक्षेत्र के आसपास रखें। घर से काम कर रहे हैं तो इन्हें अपनी टेबल पर रखें जहां आप काम करते हें। भारतीय वास्तु विज्ञान में भी इसे शुभ माना गया है। यह नौकरी-व्‍यवसाय में तरक्‍की और सौभाग्य द‍िलाता है। अगर फेंगशुई हाथी ना मिले तो हाथी की तस्वीर या गणेशजी की मूर्ति रख सकते हैं।

चाइनीज सिक्‍के

लॉकडाउन का सीधा असर लोगों के व्‍यवसाय पर भी पड़ा है। इससे कई लोगों को धनहान‍ि का भी सामना करना पड़ रहा है। अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्‍लम आ रही हो तो आप अपने व्‍यवसाय स्‍थल पर चाइनीज सिक्‍के रख लें। कहा जाता है इससे व्‍यवसाय में प्रगति होगी। इसके अलावा यह भी मान्‍यता है कि इससे किस्‍मत भी अच्‍छी होती है।

फेंगशुई कैट

फेंगशुई में लकी कैट को किस्‍मत खोलने की चाभी कहते हैं। मान्‍यता है क‍ि यह आपके जीवन में तमाम खुशियां लेकर आती है। इसके अलावा ऑफिस या घर में रखने से आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ दिलाता है फिर चाहे वह शिक्षा हो या फिर करियर। इसे स्वास्तिक के समान शुभ माना गया है।