इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कुत्ते बहुत समझदार प्राणी है। अपनी समझदारी के साथ ये कुछ बातें भविष्य की भी बता सकता है। आपको लग रह है कि आपका डॉग कई दिनों से अजीब हरकते कर रहा है तो समझ लीजिये कुछ तो गड़बड़ है।
जानिए, आपको ये बातें जानकर होगा आश्चर्य :
मौसमडॉग्स को मोसम की जानकारी पहले ही मिल जाती है, जो लोग डॉग रखते है उनको ये बात पता होगी। इसके पीछे सामान्य सा विज्ञान है कि कुत्तों को वायुदाब में उतार चढ़ाव का बहुत पहले ही आभास हो जाता है।
इसके आलावा कुत्ते ध्वनि को भी बहुत जल्दी महसूस कर लेते है। इस कारण तूफ़ान आदि का पहले ही आभास कर लेते है।
भूकम्प
भूकम्प
लोगो ने कई बार बताया है की उनके डॉग्स भूकंप से पहले अज़ीब सी हरकतें करने लगते है। हालाँकि विज्ञानं इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया है।
भयंकर रोगसाइंस इस बात को प्रमाणित करता है कि बीमार लोगो में खास तरीके का केमिकल रिलीज़ होता है जिसको डॉग्स महसूस कर सकते है। कई घटनाओ से ये भी सामने आया है के ये कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियो को भी महसूस कर सकता है।
प्रेगनेंसीकुछ रिसर्च में ये भी सामने आया है कि डॉग्स प्रेगनेंसी को भी महसूस कर सकते है। हालाँकि इस बात का कोई प्रामाणिक सबूत नहीं है पर कई लोग ऐसा मन सकते है।
खतराडॉग्स बहुत संवेदनशील होते हैं। डॉग रखने वाले जानते है की कई बार जब उन पर खतरा आया तो उनके पालतू का व्यवहार अजीब हो गया था।