इन वास्तु उपायों से दूर करें जीवन में आई पैसों की किल्लत

लॉकडाउन के बाद से ही लोगों के जीवन में आर्थिक समस्याएं बढ़ना शुरू हो चुकी हैं। बाजार की खराब स्थिति और काम ना होने की वजह से पैसों की किल्लत होना स्वाभाविक हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं घर की सकारात्मकता को बढ़ाने की। आज इस कड़ी में हम आपके लिए वास्तु के कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जीवन में सुख-शांति के साथ व्यापार में लाभ पा सकते हैं और जीवन में आई पैसों की किल्लत को दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- घर की रसोई कभी भी टॉयलेट के पास, उसके सामने या एक ही कतार में नहीं होनी चाहिए। किचन और टॉयलेट का दरवाजा आमने-सामने नहीं होना चाहिए। इससे वास्तु दोष होता है।

- घर के मुख्य दरवाजे के पर गणेश जी की दो प्रतिमाएं लगाएं दोनों मूर्तियों के इस तरह से लगाएं की एक मूर्ति का मुख अंदर की ओर और दूसरी का बाहर की ओर हो। ध्यान रहें की गणेश जी की दोनों प्रतिमाओं की पीठ एक दूसरे से जुड़ी रहे। ऐसा करने से घर सुख-समृद्धि आने लगेगी। गणेश जी की पीठ के दर्शन नहीं करना चाहिए। क्योंकि उने पीछे की तरफ दरिद्रता निवास करती है। घर में गणेश जी की दो मूर्तियां रखने से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन पूजाघर में गणेश जी या किसी देवी-देवता की दो मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।

- वास्तु के अनुसार घर के तीन दरवाजें एक ही रेखा में नहीं होने चाहिए। घर बनवाते समय ध्यान रखें कि खिड़की दरवाजों की संख्या सम नहीं होनी चाहिए इसी तरह सीढ़ियों का संख्या भी विषम होनी चाहिए। अगर खिड़की दरवाजें सम की सख्यां में हो तो जिस दरवाजे या खिड़की का प्रयोग करना आवश्यक न हो उसे बंद करके रखें।

- घर की दक्षिण दिशा में घोड़े की मूर्ति या चित्र लगाना शुभ रहता है। घर में फेंगशुई से संबंधित वस्तुएं जैसे पिरामिड, स्फटिक की बॉल या कटिंग बॉल कहीं पर भी रखी जा सकती है। घर में श्री यंत्र भी रख सकते हैं। लेकिन श्री यंत्र को हमेशा पूजा के स्थान पर ही रखें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में पैसों की कमी नहीं रहती है।

- ड्राइंगरूम में मोर, पक्षी, बंदर, शेर, गाय, मृग इनमें से किसी एक का चित्र या मूर्ति लगा सकते हैं। इनको लगातें समय ध्यान रखें कि ये चित्र या मूर्ति जोड़े में होने चाहिए। जो भी चित्र या मूर्ति का जोड़ा आप लगा रहें है उनका मुख आमने-सामने यानि एक दूसरे की तरफ को होना चाहिए। और यह भी ध्यान रहे कि इनका मुंह घर के अंदर की तरफ हो, ये बहुत ही शुभ रहता है।