गर्भवती महिलाये रहे सावधान, चन्द्र ग्रहण में इन कामो को करना पड़ सकता है भारी

साल 2018 का दूसरा सबसे लम्बा चन्द्र ग्रहण होने वाला है। जो की पुरे भारत वर्ष में दिखने वाला है। ग्रहण के बारे में सुनते ही बहुत से काम करने पर रोक लग जाती है । गर्भवती महिलाओं पर भी ग्रहण का असर पड़ता है जिस वजह से उन्हें बहुत से कामो को करने नही दिया जाता है तो आइये जानते है गर्भवती महिलाओं पर चन्द्र ग्रहण के दौरान क्या नही करना चाहिए जिससे बच्चे को नुकसान पहुचंता है....


- ग्रहण के वक्त चाकू, कैंची आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिये, नही तो बच्चे के होठ कट जाते हैं।

- ग्रहण के वक्त सुई का प्रयोग करने से होने वाले बच्चे के दिल में छेद हो जाता है।

- ग्रहण के वक्त पानी पीने से गर्भवती को डीहाइड्रेशन हो जाता है। बच्चे की त्वचा सूख जाती है।

- ग्रहण को नग्न आंखों से देखने से गर्भ में पल रहे बच्चे की आंखों पर असर पड़ता है।

- ग्रहण के वक्त गर्भवती महिला को घर के अंदर रहना चाहिये, बाहर नहीं निकलना चाहिये।

- ग्रहण के वक्त गर्भवती महिला को सोना नहीं चाहिये। बजाये उसके घर के अंदर ऊंचे स्वर में मंत्रों का जाप किया जाना चाहिये।

- ग्रहण के बाद गर्भवती महिला को स्नान करना चाहिये। अन्यथा बच्चे को बीमारी लग सकती है।