आज दशहरे का त्योहार हैं जिसे देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर बुराई पर विजय प्राप्त की थी। इसलिए इसे विजयादशमी भी कहा जाता है। साथ ही इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का वध कर सृष्टि को बचाया था। ज्योतिष शास्त्र में दशहरा का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है जहां बताए गए उपाय दशहरे के दिन करने से रातोंरात किस्मत बदल जाती हैं और हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। हम आपको यहां कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आप खुद को भाग्यशाली बना सकते हैं। इससे आपके हर बिगड़े काम बनने लगेंगे। आइये जानते हैं दशहरे पर किए जाने वाले इन उपायों के बारे में...
कर्ज मुक्ति के लिए उपाय कर्ज से हमेशा के लिए मुक्ति पाना चाहते हैं, तो नींबू को अपने सिर से 3 बार घुमाएं फिर उसे दो भागों में काट दें। इसके बाद नींबू के 1 भाग को बाईं तरफ और दूसरे भाग को दाईं ओर फेंक दें, यदि आप बिना किसी विध्न के यह काम पूरा कर लेते हैं, तो आपको जरूर फायदा होगा।
धन के लिए उपाय अगर आप चाहते हैं कि, पैसा आपके जीवन में टिका रहे, तो आप दशहरा के दिन नींबू और लौंग का उपाय करें। आप दशहरा के दिन एक नींबू और 4 लौंग ले लें। ध्यान रखें कि, सभी लौंग साबुत नहीं चाहिए। इसके बाद आप दशहरा की रात में पूजा की जगह पर शुद्ध होकर बैठ जाएं और इस नींबू के अंदर चारों लौंग गाड़ दें। इसके बाद आप मां लक्ष्मी जी का ध्यान करें। मां लक्ष्मी जी के बीजमंत्र का 21 बार जाप करें। फिर ये सब करने के बाद आप सिद्ध नींबू को अपने घर में किसी एकांत स्थान पर रख दें। ऐसा करते ही आपके जीवन में इनकम के नए स्त्रोत बनेंगे। आप कुछ ही समय में धनवान बन सकते हैं।
मनोकामना पूर्ती का उपाय दशहरे के दिन हनुमानजी को पान का बीड़ा खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं हनुमानजी को बीड़ा बहुत पसंद है। हनुमानजी को बीड़ा अर्पित करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और संकट भी दूर हो जाते हैं। हनुमानजी को बीड़ा अर्पित करते समय कहें कि हे भगवान, मैं आपको यह मीठा पान अर्पित कर रहा हूं, इस मीठे पान की तरह मेरे जीवन में भी मिठास भर दीजिए। इसके बाद 5 चमेली के तेल का दीपक जलाकर आरती करें।
व्यापार लाभ हेतु उपाय अगर लगातार घाटा हो रहा है तो दशहरे के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, अपनी सामर्थ्य अनुसार मिष्ठान्न लेकर आस-पास के किसी भी श्रीराम मंदिर में चढ़ा दें। तत्काल व्यापार में लाभ होने लगेगा।
सौभाग्य प्राप्ति के लिए उपाय दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यदि आप कानून संबंधी मामलों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये उपाय बहुत उत्तम माना जाता है। साथ ही दशहरा के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है।
आर्थिक परेशानी से उभरने के लिएएक नारियल पर चमेली तेल और सिंदूर से स्वास्तिक चिह्न बनाएं। लड्डू के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित कर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा, लेकिन ध्यान रहे कि स्वास्तिक बनाते समय स्वास्तिक चिन्ह की रेखाएं नीचे से ऊपर की ओर करते हुए बनाना है।