इस प्रकृति में कई ऐसी विशेष घटनाएँ हैं जो समय-समय पर घटित होती रहती हैं। इन्हीं घटनाओं में से एक है सूर्य ग्रहण जो आज 2 जुलाई को रात 11 बजकर 31 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट तक रहना हैं। हांलाकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं आना है। ज्योतिष में इस सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व माना जाता है और इससे पड़ने वाले प्रभाव भी बहुत भयंकर हो सकते हैं। पुराणों में बताया गया हैं कि सूर्य ग्रहण का गर्भवती स्त्रियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में जो सूर्य ग्रहण के दौरान नहीं किए जाने चाहिए।
- यदि पुराणों की मानें तो जब आकाश में यह घटना घटती है तो इसमें ढेर सारी ऊर्जा का हनन होता है। यह नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती हैं, जिससे मां के पेट में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंचने की गुंजाइश अधिक होती है।
- ग्रहण के समय किसी भी प्रकार का भोजन न तो पकाना चाहिये और ना ही खाना चाहिये।- कहते हैं कि सूर्य ग्रहण को देखने से गर्भवती महिलाओं की आंखों और लीवर पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए उन्हें इसे देखने की मनाही होती है।
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिये। ऐसा करने से सूर्य की घातक किरणों का बुरा असर भ्रूण पर पड़ सकता है जिससे शिशु विकलांग भी हो सकता है।
- ग्रहण खत्म होने के बाद गर्भवती महिला को नहा लेना चाहिये जिससे शिशु को त्वचा संबंधी रोग न हो सके।