गणेश चतुर्थी का दिन गणपति जी के जन्मोत्सव के र्रोप में मनाया जाता हैं जो कि इस बार 22 अगस्त 2020, शनिवार को मनाया जाना हैं। आज के दिन सभी अपने घर में गणपति जी की स्थापना करते हैं। दिन में 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट के मध्य गणेश जी के पूजन का शुभ मुहूर्त है। गणपति जी की आराधना आपके जीवन को सुखी, सुरक्षित और समृद्ध बनाती हैं। आज हम आपके लिए राशि अनुसार गणपति मंत्र लेकर आए हैं जिनका पूजा के दौरान जाप करना शुभ रहेगा। तो आइये जानते हैं इन मंत्रों के बारे में। मेष : ॐ अवनीश नमः।