सपने में कब्रिस्तान देख घबराएं नहीं, होगी जीवन में तरक्की, जानें ऐसे ही शुभ संकेत

रात को सोने के बाद सपने देखना सामान्य बात हैं। लेकिन कभीकभार हम कुछ ऐसे सपने देख लेते हैं जो भय व्याप्त करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपने में दिखने वाली डरावनी चीजें आपके जीवन में सकारात्मकता लेकर आ सकती हैं। जी हाँ, स्‍वप्‍नशास्‍त्र के मुताबिक, रात में देखे गए सपनों का असर जीवन पर भी पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शुभ संकेत देते है और जीवन में तरक्की को दर्शाते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

कब्रिस्‍तान देखना

अगर किसी को सपने में कब्रिस्तान दिखे तो ऐसे में डरने की जगह उसे खुश होना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इसे सपने में देखने से समाज में मान-सम्मान बढ़ने के साथ तरक्की की ओर इशारा करता है। इसके साथ अगर किसी ने आपसे पैसे उधार लिए है तो वो भी आपको जल्दी ही मिलनी की तरफ संंकेत करता है।

तारे दिखना

अक्सर लोगों को खुले आसमान में तारों को देखना अच्छा लगता है। मगर कहीं ये तारे सपने में दिखे तो क्या आप इसका मतलब जानते हैं? इसका अर्थ है कि परिवार के किसी सदस्य को कोई खुशखबरी मिलेगी। इसके साथ ही कारोबार, व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलने के मुनाफा होने की ओर इशारा करता है।

खुद को गरीबी में देखना

बहुत से लोग सपने में खुद को गरीब देखते हैं। ऐसे में वे परेशान होने लगते हैं। मगर सपने में खुद को गरीब व तंग हालत में देखना काफी शुभ होता है। वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इसका अर्थ आपको कहीं से धन मिलने या आपकी कोई सपना पूरा होने की ओर संकेत करता है।

सेब खाना

सपने में सेब खाने से भी सेहत में सुधार और दीर्घायु की तरफ इशारा करता है। इसके अलावा खुद को जमीन या किसी जगह पर गिरते या आग में देखना भी शुभ माना जाता है।

आत्‍महत्‍या करते हुए देखना

अगर कोई खुद को सपने में आत्महत्या करते हुए देखेगा तो स्वाभाविक है कि उस व्यक्ति के होश उड़ जाएंगे। मगर ऐसे सपने से इससे डरने की जरूरत नहीं है। असल में, खुद को आत्महत्या करते हुए देखना आपकी उम्र के बढ़ने की ओर संकेत करता है। इसके साथ ही जीवन में आर्थिक रूप से सुधार होने की संभावना होती है।

ठंडे पानी से खुद को नहाते देखना

अगर कोई खुद को सपने में ठंडे पानी से नहाता देखता है तो ये बेहद शुभ होता है। यह स्वास्थ्य शरीर और लंबी उम्र की ओर संकेत करता है।

गुलाब दिखना

सपने में गुलाब का फूल दिखने से धन की देवी लक्ष्मी की कृपा मिलने की तरफ इशारा करता है। इसके साथ ही इसका अर्थ निकलता है कि आपको रूका हुआ पैसा वापिस मिलने के साथ आपकी कोई पुरानी ख्वाहिश पूरी हो सकती है।