जून के अंत में मंगल-शुक्र का महा मेल, नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को मिलेगा डबल फायदा

जून के आख़िरी हफ्ते में खगोलीय घटनाएं बेहद खास रहने वाली हैं। एक तरफ जहां शुक्र राशि परिवर्तन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंगल का प्रवेश शुक्र के ही नक्षत्र में होने जा रहा है, जिससे एक अनोखा संयोग बन रहा है। ग्रहों के सेनापति मंगल का यह नक्षत्र परिवर्तन न केवल ज्योतिषीय दृष्टि से अहम होगा, बल्कि इसका प्रभाव कई राशियों के जीवन में स्पष्ट रूप से नजर आएगा।

दरअसल, 28 जून की रात शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जो कि स्थिरता और भौतिक सुख-सुविधाओं की ओर संकेत करता है। वहीं 30 जून 2025 को मंगल, जो साहस और ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी स्वयं शुक्र हैं, इसलिए यह संयोग और भी शक्तिशाली बन जाता है। आपको यह भी जानना चाहिए कि मंगल मकर राशि में उच्च के और कर्क में नीच के माने जाते हैं। इस बदलाव से कई राशियों को दोहरा लाभ मिलने की प्रबल संभावना बन रही है।

अब आइए जानते हैं कि किन राशियों पर पड़ेगा इस विशेष ग्रह संयोग का खास असर—

मेष राशि:

आपके लिए मंगल का शुक्र के नक्षत्र में गोचर बेहद फायदेमंद रहेगा। इस दौरान आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे और किसी भी चुनौती से न डरने का आत्मविश्वास आपके भीतर दिखाई देगा। जो लोग लंबे समय से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे, उनकी यह दिक्कत अब दूर होती नजर आ सकती है।

सिंह राशि:

इस राशि के जातकों के लिए यह समय करियर में प्रगति का संकेत दे रहा है। नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर सराहना मिलेगी, वहीं जो बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें नए अवसर हाथ लग सकते हैं। समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और आर्थिक रूप से आप सशक्त बनेंगे।

मकर राशि:

आपके लिए यह नक्षत्र परिवर्तन अत्यंत शुभ संकेत लेकर आया है। लंबे समय से रुके हुए शुभ कार्यों में अब गति आ सकती है। यात्राओं के योग बन रहे हैं, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आपकी मेहनत अब रंग लाएगी और उसी के अनुरूप तरक्की के दरवाजे खुलेंगे।

इस तरह जून के अंत में शुक्र और मंगल की युति एक नया उत्साह और अवसरों का द्वार खोल सकती है। इसलिए यदि आप इन तीन राशियों में से किसी एक के जातक हैं, तो यह समय आपके लिए विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।