एकादशी के दिन ना करें इन चीजों का सेवन, अन्यथा होंगे पाप के भागी

सभी तिथियों में एकादशी का विशेष महत्व माना गया हैं और आज तो भाद्रपद कृष्ण एकादशी है, जिसे अजा एकादशी Aja Ekadashi Vrat 2018 कहते है, शास्त्रों में इसका बहुत महत्व माना जाता हैं। इसलिए आज के दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। इसी के साथ ही उपवास करते हैं और दान-पुण्य भी किया जाता हैं। लेकिन एकादशी Ekadashi के दिन कुछ चीजों का ध्यान रखने की भी आवश्यकता होती है, तभी इसका फल अच्छे से मिल पाता हैं। आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन एकादशी के दिन नहीं किया जाना चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

* एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए, शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन चावल खाने वाला पाप भागी बनता है उसके सभी पुण्य नष्ट हो जाते है।

* एकादशी के दिन जौ का सेवन भी नहीं करना चाहिए, शास्त्रों के अनुसार जौ को महर्षि मेधा के शरीर से उत्पन्न हुआ मानते है। इसलिए इस दिन इसका सेवन करना वर्जित है।

* इस दिन चाहे आपने व्रत रखा हो या नहीं लेकिन आप किसी भी दूसरे मनुष्य का दिया हुआ अन्न बिलकुल भी ग्रहण न करें, नहीं तो पूरे वर्ष भर के पुण्य नष्ट हो जाते है।

* एकादशी के दिन मांस, लहसुन, प्याज, मसूर की दाल आदि तामसी वस्तुओं का सेवन कदापि नहीं करना चाहिए, इससे मन में पाप के विचार जाग्रत होते है।

* ब्रह्मवैवर्त पुराण के ब्रह्मखंड के अनुसार एकादशी के दिन सेम की फली नहीं खानी चाहिए, एकादशी के दिन इसका सेवन करने से संतान को हानि पहुँचती है ।

* जो लोग एकादशी का ब्रत रखते है उन फलाहारीयों को गाजर, शलजम, गोभी, पालक, कुलफा का साग इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए। वह लोग आम, अंगूर, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करें।

* एकादशी के दिन भगवान विष्णु को मीठा पान चढ़ाया जाता है लेकिन इस दिन पान खाना वर्जित माना गया है। मान्यता है कि चूँकि पान खाने से मन में रजोगुण की प्रवृत्ति बढ़ती है और विचारों में सात्विकता नहीं रह पाती है अत: इस दिन पान का सेवन निषेध कहा गया है।