आज बुधवार का दिन हैं अर्थात गणपति जी का दिन। आज के दिन सभी भक्तगण गणपति जी की सेवा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई काम करते हैं। लेकिन कभीकभार अनजाने में बुधवार के दिन कुछ ऐसे काम हो जाते हैं जो बुध ग्रह की नाराजगी की वजह बनते हैं और जीवन में बुरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए आज हम आपको उन कार्यों की जानकारी देने जा रहे हैं जो बुधवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में।
- नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।
- पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।
- साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।
- कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। छोटी कंजक मिल जाए तो उसे उपहार स्वरूप कुछ भेंट करें या कुछ पैसे भी दे सकते हैं।
- किन्नर का मजाक न करें। उन्हें भी भेंट स्वरूप कुछ पैसे अथवा उपहार दें।
- टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश और कोई भी बालों से संबंधित चीजों का क्रय-विक्रय न करें।
- पान नहीं खाना चाहिए।
- दूध को जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे गजरेला, खीर, रबड़ी आदि बनाने का काम नहीं करना चाहिए।
- जीवन को हरा-भरा बनाए रखने के लिए बुधवार को साबुत मूंग दाल, हरा धनिया , पालक अथवा सरसों का साग, नमक पारे, हरी मिर्च, पपीता, अमरूद घर लाएं।