सावन का पवित्र महीना जारी हैं और आज नागदेवता की पूजा करने का विशेष दिन अर्थात नागपंचमी हैं जो कि हर साल सावन शुक्ल पंचमी को आती हैं। आज के दिन नागदेवता की पूजा की जाती हैं। पूजा के दौरान धूप, बत्ती, सिंदूर, बेलपत्र, आभूषण, फूलों की माला का इस्तेमाल करना शुभ रहता हैं। आज के दिन पूजा के दौरान कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए अन्यथा इनका बुरा प्रभाव देखने को मिलता हैं। तो आइये जानते हैं उन काम के बारे में जो आज के दिन नहीं करनी चाहिए।
- इस दिन खेत की खुदाई करना व हल चलाना अशुभ माना जाता है।
- सुई में धागा न ही धागा डालना चाहिए और न ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
- आग पर तवा और लोहे की कढ़ाही नहीं चढ़ानी चाहिए। कहा जाता है कि इससे सांपों को परेशानी होती है।
- किसी से लड़ाई-झगड़ा व गलत शब्द बोलने से बचना चाहिए।
- मान्यता है कि इस दिन लोहे के बर्तनों में खाना बनाना और खाना भी नहीं चाहिए।