एकादशी Ekadashi का दिन सभी तिथियों से बढ़कर माना जाता है इसलिए इस दिन भगवान विष्णु की पूजा कर उपवास रखा जाता हैं और दान-पुण्य किया जाता हैं। लेकिन आज की एकादशी का महत्व ओर बढ़ जाता है क्योंकि आज अजा एकादशी Aja Ekadashi Vrat 2018 है जो भाद्रपद कृष्ण एकादशी को आती हैं। इस दिन किये गए उपाय हमारा भाग्य को चमका सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एकादशी के दिन किये जाने वाले कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपके काम बन सकते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
* एकादशी की शाम तुलसी के सामने गाय के घी का दीपक लगाए और ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें। इससे घर में सुख-शांति बानी रहती है और संकट नहीं आता।
* एकादशी पर भगवान विष्णु की पीले फूलों से पूजा अवश्य अर्पित करें। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
* एकादशी पर भगवान विष्णु को खीर में तुलसी के पत्ते डाल कर भोग लगाएं। इससे घर में शांति बनी रहती है।
* एकादशी पर पीले रंग के फल, कपडे व अनाज भगवान विष्णु को अर्पित करें। बाद ये सभी चीजें गरीबों को दान कर दें।
* एकादशी पर पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं। पीपल में भगवान विष्णु का वास मन जाता है। इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है।
* एकादशी पर सुहागिन स्त्रियों को अपने घर बुलाकर फलाहार करवाये व उन्हें सुहाग की सामग्री भी भेंट करें।
* धन लाभ के लिए एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
* एकादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवन विष्णु की प्रतिमा का केसर मिले दूध से अभिषेक करें।
* एकादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है।
* एकादशी पर तुलसी की माला से ॐ नमो वासुदेवाय नमः का जाप करें।
* एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने से भी भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इससे धन लाभ होता है।